FATEHPUR – जरारा गांव में विश्वरत्न भीमराव अंबेडकर पार्क में फैली गंदगी जिम्मेदार बने मूकदर्शक सफाई के नाम पर खानापूर्ति

जरारा गांव में विश्वरत्न भीमराव अंबेडकर पार्क में फैली गंदगी जिम्मेदार बने मूकदर्शक सफाई के नाम पर खानापूर्ति

देवमई /फतेहपुर
ब्लॉक क्षेत्र के जरारा गांव में भीमराव अंबेडकर पार्क में गंदगी का अंबार देखकर ग्रामीणों ने भारी नाराजगी जताई ग्रामीण कहते है कि 14 अप्रैल विश्वरत्न भीमराव अंबेडकर पार्क में कई बार ग्राम प्रधान से सफाई कराने की शिकायत की गई लेकिन प्रधान नें नहीं कराया जबकि ठीक बगल में तालाब है जहां गांव का गंदा जलभराव रहता है उसी के पास एनम सेंटर बन रहा है आंगनवाड़ी केंद्र भी है लेकिन ऐसी जगहों पर सफाई का न होना सरकार के स्वच्छता अभियान पर पलीता लगाने का काम जिम्मेदार कर रहे है सार्वजनिक जगह पर सरकार ने साफ सफाई के कड़े निर्देश दिए लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी चरम सीमा पर है खानापूर्ति कर दिया जाता है जब ऐसी जगह सफाई नहीं है तो ग्राम पंचायत का क्या हाल होगा जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है हलांकि इस मामले में एडियो पंचायत देवमई ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है टीम लगाकर जल्द भीमराव अंबेडकर पार्क में सफाई कराई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!