FATEHPUR – मुसाफा क्षेत्र में छोलाछाप डॉक्टरों की भरमार मेडिकल स्टोर के पीछे संचालित क्लीनिक

मुसाफा क्षेत्र में छोलाछाप डॉक्टरों की भरमार मेडिकल स्टोर के पीछे संचालित क्लीनिक

बिंदकी/ फतेहपुर
देवमई क्षेत्र के मुसाफा में झोलाछाप डॉक्टर की भरमार तेजी से शुरू है जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाम नहीं लगाई मेडिकल स्टोर के जरिए क्लीनिक खोलकर व 3से4 बेेड डालकर इलाज करना झोलाछाप डॉक्टर का बैठना स्वास्थ्य विभाग को चैलेंज देना बड़ा सवाल उठता है जहां उत्तर प्रदेश सरकार झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी पर लगातार कार्यवाही की बात करती है तो वहीं झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार तेजी से पनप रही है बिना रजिस्ट्रेशन न एनोसी लेकिन बेखौफ होकर धड़ल्ले से क्लीनिक चला रहे है जहां एक तरफ डॉक्टर की पढ़ाई में BAMS,BHUMS,BDS MBBS,MS Artho आदि व मेडिकल स्टोर के लिए बी फार्मा डी फार्मा आदि जैसी कई डिग्रियां डॉक्टर को मिलती है लेकिन झोलाछाप डॉक्टर की बात करें तो ऐसी डिग्रियां नहीं हैं और क्लीनिक खोलकर बैठ गए जनाब बन गए डॉक्टर जब इन झोलाछाप डॉक्टर से क्लीनिक के सम्बन्ध में डिग्री व रजिस्ट्रेशन की बात करें तो बड़े बड़े पावर बताने लगते है और किसी न किसी नेता या मंत्री का कांटेक्ट बताते हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है भौकाल बनाकर झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से क्लीनिक चलाते हैं कही जब कोई जनता इनकी दवाई व इंजेक्शन का शिकार होती है तो ऐसे छुपकर भागते है कि कुछ पता नहीं कई ऐसे मामले पूर्व में उजागर हुए और सीएमओ ने कार्यवाही भी किया हालांकि जिले के सीएमओ ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार को देखकर जिले से टीमें गठित है जांच कर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!