FATEHPUR- नाव हादसे की छठवें दिन पुलिस को एक नर कंकाल समेत दो शव बरामद

नाव हादसे की छठवें दिन पुलिस को एक नर कंकाल समेत दो शव बरामद

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। यमुना नदी में सवारियों से भरी नाम डूबने के बाद से लगातार 6 दिन बीतने के बाद भी शवों के मिलने का सिलसिला जारी है जहां बुधवार को एक और महिला का शव तो वही एक नर कंकाल बरामद किया गया अब तक कुल मिलाकर नर कंकाल को लेकर15 शव बरामद किए जा चुके हैं ।
जानकारी के मुताबिक असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन घाट से मर्का जा रही सवारियो से भरी नाव हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें 35 से 40 लोगों की डूबने की खबर थी जिसके बाद से पूरा जिला प्रशासन लापता लोगों की तलाश के लिए रेक्स्यू ऑपरेशन चलाता रहा जिसके बाद पुलिस को हादसे के तीसरे दिन 8 शवों को बरामद किया गया जिसके बाद भी निरंतर रेक्स्यू जारी रहा और पांचवें दिन बांदा पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया लेकिन छठवें दिन एक बार फिर एक महिला का शव यमुना नदी में उतराता हुआ मिला एक नर कंकाल बरामद हुआ बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर कुछ मछुआरे यमुना किनारे घूम रहे थे उसी दौरान किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा खास गांव के यमुना घाट में एक महिला का शव बहता हुआ देखा जिसके बाद मछुआरों ने महिला के शव को पकड लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दो जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और फिर लापता लोगों के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के लिए हर संभव प्रयास किया पर समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं की जा सकी थी तो वहीं थाना क्षेत्र के एकडला घाट में एक नर कंकाल भी बरामद हुआ है जिसके बाद पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
वही किशनपुर थाना अध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि 2 शवों को बरामद किया गया है जिसमें एक महिला का शव है एक नर कंकाल है दोनों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!