FATEHPUR- छोटी सी उम्र में बने सभासद, अब चेयरमैन की रेस में धनंजय

छोटी सी उम्र में बने सभासद, अब चेयरमैन की रेस में धनंजय

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। किशनपुर नगर पंचायत में एक से बढ़कर एक होनहार युवा राजनीति में अपना जलवा बिखेरते हैं यही कारण है कि किशनपुर में लगातार युवा होने वाले नगर पंचायत चुनाव पर अहम भूमिका निभाते हैं लेकिन किशनपुर का एक शख्स ऐसा भी है जिसने छोटी सी उमर में एक बड़ी पहचान बनाई है और अब वह चेयरमैन की रेस में प्रबल दावेदार है।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर नगर पंचायत में इस समय जगह जगह पर चुनावी चर्चा हो रही है ऐसे में तरह-तरह के लोग अपनी उपलब्धियों को गिना रहे हैं हालांकि अभी इसकी घोषणा नहीं हुई लेकिन किशनपुर में युवाओं को इसका नशा खूब चढ़ा हुआ है चाय की दुकानों में पान की गुमटी में राजनीतिक बातें शुरू हो गई और किसे नगर पंचायत का राजा चुनना है इस पर भी चर्चाएं तेज हो गई है इसमें से एक नाम धनंजय सिंह का है जो सबसे ज्यादा चर्चा में है दरअसल धनंजय सिंह ने अपनी छोटी सी उम्र के दौरान राजनीति में बड़ा नाम कमा लिया है और छोटी सी उम्र में इन्होंने 2017 में सभासद पद हेतु चुनाव में दावेदारी की और भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़े जिसके बाद इन्हें जनता का पूर्ण सहयोग मिला और यह विजई हुए इसके बाद इनकी पहचान बढ़ती गई और उन्हें किशनपुर में होने वाले मेला कमेटी में रामगढी दल का अध्यक्ष चुना गया तीन साल तक यह रामगढी दल के अध्यक्ष रहे जिसके बाद नगर पंचायत में इनका कारवां लगातार बढ़ता गया जिसके बाद इन्हें 2021 में भारतीय जनता पार्टी से युवा मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष चुना गया और अब वह होने वाले नगर पंचायत के चुनाव में चेयरमैन पद के दावेदारों में से एक है जिन्हें लगातार जनता का सहयोग मिल रहा है और लगातार उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है और उनकी बढ़ती लोकप्रियता यह दर्शा रही है कि इस नगर पंचायत में होने वाले चुनाव में धनंजय सिंह अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठेंगे वही उनके युवा कार्यकर्ता भी उनके साथ निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
वही अब धनंजय सिंह व उनके कार्यकर्ताओं में चुनाव की तारीखों व सीट के निर्णय का इंतजार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!