देहरादून को हराकर आजमगढ़ की टीम बनी वालीबाल प्रतियोगिता की चैंपियन

मोतीपुर,मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा गंगापुर में स्थित जेएस एकेडमी के प्रांगण में सीमा जागरण मंच के बैनर तले तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के अन्तिम दिन वॉलीबाल का फाइनल मैच आजमगढ़ व देहरादून के बीच खेला गया । हर पल बदलते समीकरण के बीच रोमांचक मुकाबले में देहरादून को हराकर आजमगढ़ की टीम प्रतियोगिता की चैम्पियन बनी । कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेन्द्र मौर्य ने बताया की सीमा जागरण मंच की ओर से प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का उद्देश्य लोगों में आपसी सहयोग, सामाजिक सौहार्द व राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़ती है ।

मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेलकूद की प्रतियोगिता होने से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का मानसिक, शारीरिक विकास होने के साथ-साथ लोगों में आपसी प्रेम व्यवहार बढ़ता है । साथ ही ग्रामीण स्तर से अच्छे खिलाड़ी निकलते हैं । जो आगे बढ़कर देश एवं क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं । विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सौरव वर्मा ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह का आयोजन किया जाना सराहनीय कार्य है । संगठन की तरफ से इस तरह के आयोजन से लोगों में सामाजिक सौहार्द व युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़ती है । इस दौरान सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेन्द्र मौर्य के नेतृत्व में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल व मिहींपुरवा नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र मद्धेशिया द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों को सीमा जागरण मंच की ओर से सम्मान पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संयोजक व संचालन सीमा जागरण मंच के कार्यकर्ता व जेएस ऐकेडमी के प्रबंधक प्रियेश मौर्य ने किया ।

प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय टीम आजमगढ़, मैनपुरी हॉस्टल, अयोध्या, बरेली, देहरादून, सीतापुर, देवरिया तथा क्षेत्रीय टीम में गंगापुर, मनगौढिया, सोंगवा, कारीकोट, सियापुरवा, बभनिया, नई बस्ती, सर्राकला, परवानी गौढी इत्यादि टीमें शामिल रहीं । पूरे आयोजन के दौरान आयोजन कमेटी के सदस्य कमेंटेटर सत्येंद्र भारती अपनी कमेंट्री के माध्यम से खिलाड़ियों में जोश भरते रहे और लोगो को हंसाते गुदगुदाते रहे ।प्रतियोगिता की अध्यक्षता खेल प्रेमी सरदार गुरमीत सिंह ने की । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम सिंह मौर्य, सीमा जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष संदीप वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष जगतजीत सिंह, जिला संपर्क प्रमुख अनिल कुमार कुशवाहा, रामकिशोर वर्मा, ग्राम प्रधान रमेश सिंह, प्रधान नरेन्द्र सिंह, भूतपूर्व सैनिक हरेराम सिंह, शिक्षक गिरीश राम, शिक्षक विनोद कुमार, मिथिलेश मौर्य, रामादल मौर्य, निलेश मिश्रा, रामू चौधरी, अजय सिंह, अरुण कुमार, राजेश कुमार, नितीश कुमार, मुन्ना विश्वकर्मा, डा.राजितराम निषाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!