FATEHPUR- व्हाट्सएप ग्रुप की पहल पर पीड़ित की मदद के लिए आगे आए लोग

व्हाट्सएप ग्रुप की पहल पर पीड़ित की मदद के लिए आगे आए कई लोग

फतेहपुर। जनपद के किशनपुर कस्बे में पिछले दिनों हुई घटना के बाद पीड़ित परिवार को खाने के लाले पड़े थे जिनकी मदद के लिए व्हाट्सएप ग्रुप पर एक पहल चलाई गई । जिससे पीड़ित परिवार को अब तक करीब 15 हजार की सहयोग राशि जा चुकी है । जिससे हादसे में घायल परिवार के बच्चों समय से निवाला मिल रहा है ।
कस्बे में पिछले करीब एक हफ्ते पहले घर के बाहर सो रहे परिवार के ऊपर एक ईंटों से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया था। जिसमें परिवार के मुखिया शाबिर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि परिवार के कई लोग बुरी तरीके से घायल हो गए थे । मृतक शाबिर का परिवार बेहद ही गरीब था और शाबिर आटो चला कर परिवार के सदस्यों का पेट भरता था । उसकी मौत के बाद परिवार की स्थिति बेहद खराब हो गई थी और उनके खाने के लाले पड़ गए थे । उसी दौरान यमुनाचंल न्यूज नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में एक पहल चलाई गई । जिसमें पीड़ित परिवार कि मदद के लिए सहयोग राशि इकट्ठा करने का फैसला लिया गया । उस व्हाट्सएप ग्रुप में पीड़ित परिवार का खाता नंबर व गूगल पे अकाउंट नंबर भी शेयर किया गया । जिसके बाद सहयोग करने वालों की लाइन लग गई सबसे पहला सहयोग विजयीपुर विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य द्विवेदी का रहा जिन्होंने पीड़ित परिवार के लिए 5000 का अनुदान दिया । इसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े कई लोगों ने निरंतर पीड़ित परिवार की मदद के लिए सहयोग किया । जिससे अब तक पीड़ित परिवार करीब 15000 का सहयोग पहुंचाया जा चुका है । ज्ञात हो कि इस न्यूज़ ग्रुप में पिछले कई वर्ष पहले भी कस्बे की रहने वाली एक गरीब परिवार की लड़की की शादी के लिए भी एक मुहिम चलाई थी । जिससे पीड़ित परिवार के लड़की की शादी बड़े ही धूमधाम से की गई थी । जिसमें यमुनाचंल न्यूज नाम व्हाटसप ग्रुप की तरफ से काफी मदद की गई थी । इस ग्रुप को कई वर्ष पहले कस्बे के रहने वाले ओंमकार सिंह उर्फ तन्नु ने बनाया था । जो इस समय राजनीति से लेकर गरीबों की मदद के लिए कारगर साबित हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!