अतिक्रमण के चलते तालाब हुआ ओवर फ्लो,जलनिकासी का रास्ता बंद, ग्रामीण गन्दे पानी से होकर जाने को मजबूर,

कौशाम्बी,

अतिक्रमण के चलते तालाब हुआ ओवर फ्लो,जलनिकासी का रास्ता बंद, ग्रामीण गन्दे पानी से होकर जाने को मजबूर,

क्राइम रिपोर्ट जगदंबा प्रसाद यूपी फाइट टाइम्स सिराथू कौशांबी 9628236135

कौशाम्बी सिराथू क्षेत्र के अंतर्गत में कड़ा ब्लाक के कमासिन गाँव में अतिक्रमण के चलते गांव की हालत कुछ इस तरह से ही गई है,जिसमे तलाब के गंदे पानी से होकर गांव के लोगो को गुजरना पड़ रहा है,गाँव मे गलियों की सड़के आर सी सी बनी है फिर भी ग्रामीण नही निकल पा रहे है।
कमासिन गांव में अतिक्रमण का बोल बाला है, कुछ अराजक लोगो ने अपना मकान और चारागाह बनाने के लिए तालाब को पाट लिया है, वही कुछ ने सरकार की तरफ से मिले हुए शौचालय का ही निर्माण कर लिया है।वही कुछ शरारती तत्व के लोगो ने तो तालाब में पनसुखवा डाल दिया हैं ,जिससे कि उसका पानी न जानवर पी सकते हैं ,और ना किसी उपयोग में लाया जा सके ।
ग्रामीणों का कहना है की यदि सरकारी तंत्र इस तरफ ध्यान दे और तलाब की सफाई करवा दिया जाए तो यह तालाब का पानी खेती के कार्य में प्रयोग किया जा सकत है।अन्यथा आने वाले समय में तालाब में पडे हुए पनसुखवा किसी भी तरह की जान माल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तलाब की सफाई कराने और तलाब पर अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध कार्यवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!