पत्रकार अपने कलम को पहचाने सफलता कदम चूमेगी -विश्वामित्र

पत्रकार अपने कलम को पहचाने सफलता कदम चूमेगी -विश्वामित्र
देवरिया

ज्ञानेश्वर बरनवाल यूपी फाइट टाइम्स न्यूज देवरिया

देवरिया पत्रकारों की कलम में इतनी ताकत होती है कि अपने ताकत के बल पर असंभव काम को संभव बना देता है। आवश्यकता है कि अपनी लेखनी को ईमानदारी से लिखें|। ब्यवहार में आए। गलत समाचार का प्रचार प्रसार ना करें, निर्भीक और निडर होकर अपना कलम चलाएं। निर्भीक होकर काम चलाएंगे तो सफलता आपके कदम पर आ जाएगी और आप आभाग्य को भाग्य बदल सकते हैंl उक्त बातें पत्रकार एकता समन्वय समिति जनपद इकाई देवरिया द्वारा सदर तहसील सभागार में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि से बोलते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र ने अपने संबोधन में कहीl अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कमल पटेल ने कहा कि पत्रकार अगर निर्भीक हो जाए तो दुनिया की ऐसी कोई ताकत नहीं है जो इनके ऊपर कोई कार्यवाही करा सकेl कलम चलाते समय सामाजिक प्रदेश वातावरण सच्चाई और बुराई का ध्यान रखेंl बैठक का संचालन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लियाकत अहमद ने कियाl बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर तनवीर आलम, राष्ट्रीय सह सचिव डॉक्टर शिव कुमार यादव, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुमित कुमार अग्रवाल, मंडल प्रभारी भोला यादव , पत्रकार उत्पीड़न प्रकोष्ठ के प्रांतीय प्रभारी गजेंद्र मिश्रा , जिला प्रभारी शेषनाथ यादव , मंडल सचिव हरिशंकर गुप्ता , कुशीनगर जिला प्रभारी अजय कुमार मिश्र ,रवि रावत , जिला उपाध्यक्ष अखिलेश जयसवाल, जिला मंत्री चन्दन वर्मा , कार्यवाहक तहसील अध्यक्ष विमलेश यादव, सुनील कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार पांण्डेया सहित सभी पत्रकारों ने अपने सुझाव और विचार दिया। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रभारी अनवर अंसारी ने सभी पत्रकारों का आभार ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!