नेपाल से चलकर आई महिला पहलवान को कानपुर की हनी ने किया चारों खाने चित

लोकेशन-कौशांबी

रिपोर्ट जगदंबा प्रसाद यूपी फाइट टाइम्स सिराथू कौशांबी 9628236135

SLUG— नेपाल से चलकर आई महिला पहलवान को कानपुर की हनी ने किया चारों खाने चित।

ANCHOR— यूपी के कौशांबी जिले में श्रावण मास में पडने वाली नागपंचमी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक ग्रामीणों में दंगल करवाने और देखने का एक अलग ही मजा होता है। देसी और विदेशी पहलवानों के बीच हो रही कुश्ती के दांव आजमाइश को देखकर लोग आनंदित होते रहते हैं जनपद के सिराथू तहसील क्षेत्र में पढ़ने वाले अब्बू नगर सेवा गांव में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां ग्राम प्रधान जगदीश गुप्ता की अगुवाई में दंगल का विशाल दंगल का आयोजन करवाया गया जिसमें दूरदराज से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने एक दूसरे से जोर आजमाइश की। दंगल में पहलवान रामकिशन और समीर पहलवान कानपुर के बीच हुई कुश्ती वा नेपाल से चल कर आई महिला पहलवान को कानपुर की हनी के साथ हुई कुश्ती क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती में रामकिशन पहलवान ने लालता पहलवान को धूल चटा कर चैंपियन के नाम का सेहरा अपने नाम बांधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!