महमूदपुर में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों को निःशुल्क वितरित किए गए पौधे

महमूदपुर में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों को निःशुल्क वितरित किए गए पौधे

संवाददाता। प्रदीप कुमार की रिपोर्ट

गोसाईं गंज,लखनऊ।राजधानी के विकास खंड गोसाईं गंज की ग्राम पंचायत महमूदपुर में कृषि विज्ञान केंद्र, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान की तरफ से ग्राम पंचायत के अनुसूचित जाति के किसानों को निःशुल्क आम एवम् अमरूद के पौधे दिए गए । इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष एवम् वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 अखिलेश कुमार दुबे, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ0 विवेकानन्द सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ पशुपालन डॉ0 राकेश कुमार सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ शस्य विज्ञान डॉ0संजय कुमार पाण्डेय, डॉ दीपक राय के द्वारा समस्त किसानों को पौधो का वितरण किया गया। वितरण में मौजूद ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार ने बताया की मैं कृषि विज्ञान केंद्र को बहुत बहुत धन्यवाद एवम् आभार ज्ञापित करता हु और अपेक्षा करता हु की हमारी ग्राम पंचायत के लघु एवम् मध्यम वर्गीय किसानों हेतु ऐसी हितकारी योजनाएं एवम् प्रशिक्षण हमेशा उपलब्ध कराते रहे, ताकि किसान भाई उन्नति दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी कर सकें। और समय समय पर मेरी ग्राम पंचायत में तरह तरह की खेती किसानी से जुड़े कृषि यन्त्र, बीज समय समय पर किसानों को उपलब्ध होते रहे। वितरण कार्यक्रम में डॉ0 राकेश कुमार सिंह एवम् डॉ0 संजय पाण्डेय द्वारा किसानों के जानवरों को बहुवर्षीय चारा, किसानों की खरीफ फसलों में खरपतवार प्रबंधन एवं आम अमरूद के पौधे वितरण विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर गांव के रोजगार सेवक बलराम, पंचायत सहायक शिवम श्रीवास्तव, प्रधान सहायक विशाल रावत, राम मिलन रावत, राम समुझ, हर्षित निगम, अभिषेक साहू, राम सुमिरन , वीरेंद्र, बृजेश ने वितरण में सहयोग किया एवम् सकड़ो किसानों ने लाभ लिया। वितरण में 1400 पौधे वितरित किए गए। प्रधान सर्वेश कुमार ने सभी लाभार्थियों से अपील करते हुवे कहा की सभी लोग ईमानदारी पूर्वक पौधे रोपित करे और उनकी विशेष देखभाल करे। पेड़ हमारे जीवन दाता है अच्छे फलों के साथ साथ हमें शुद्ध वातावरण प्रदान करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!