अवध शुगर मिल ढाढा कुशीनगर बिरला ग्रुप ने कराया नए गन्ना प्रजाति की बुवाई

अवध शुगर मिल ढाढा कुशीनगर बिरला ग्रुप ने कराया नए गन्ना प्रजाति की बुवाई

चीनी मिल के गन्ना उपाध्यक्ष ने फीता काटकर किया गन्ना बुवाई कार्यक्रम का शुभारंभ।

धनंजय पांडे कुशीनगर

कुशीनगर जनपद से किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही है, आपको बताते चलू कि जनपद में स्थित अवध शुगर मिल ढाढा के द्वारा किसानों की अच्छी पैदावार के लिए आय दोगुनी करने के नियत से मिल प्रबंधन ने एक नए प्रजाति की गन्ने की बीच उत्पन्न किया है जिसका नाम सीईओ 15023 है इसकी मुख्य खासियत यह है कि यह गन्ना बीज इस समय बुवाई होगा और अप्रैल महीने में ही इसकी कटाई दूसरे प्रजाति के गणों के साथ अधिक उपज के उपरांत काटी जाएगी इस बीच की बुवाई सर्वप्रथम ढाना चीनी मिल के गन्ना उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र उपाध्याय जी के द्वारा ग्रामसभा लाली पार के प्रगतिशील किसान देवेंद्र बरनवाल के खेत में गन्ना बुवाई का कार्यक्रम चीनी मिल के तरफ से रखा था जिसमें विधिवत पूजा अर्चना पंडित आचार्य अमित उपाध्याय के द्वारा पूजा अर्चना कराया गया गन्ना उपाध्यक्ष सुरेंद्र उपाध्याय जी ने नए प्रजाति की गन्ने की बुवाई प्रगतिशील किसान के खेत में कराने का कार्य किया जहां पर क्षेत्र के तमाम बड़े से बड़े किसान इस मौके पर उपस्थित रहे सभी के मन में इस गन्ने की खासियत एवं इस समय गन्ने की बुवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं एवं इसके बारे में जानने को उत्सुकता किसानों के अंदर देखने को मिली इसी क्रम में गन्ना उपाध्यक्ष सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि गन्ना किसानों को शरद काल में बुआई करना चाहिए कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है जिससे किसानों पर बोझ नहीं पड़ेगा तथा उनकी आए सरकार की मंशा के अनुसार दोगुनी भी किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय जोनल इंचार्ज गया शंकर शर्मा ने किसानों को खाली खेतों में अधिक से अधिक गन्ना बुवाई का आह्वान किया ब्लॉक इंचार्ज पारसनाथ पांडे ने शरद गन्ना बुवाई के साथ-साथ सहफसली खेती जैसे आलू मटर भिंडी एवं पीली सरसों की बुवाई करके दोगुने लाभ लेने की भी बात कही इस मौके पर गन्ना पर्यवेक्षक कदम नाथ उपाध्याय हेमंत सिंह विकास मिश्रा साथ में प्रगतिशील किसान महेंद्र सिंह नंदकिशोर प्रमोद मल्ल रामभजन बर्नवाल संदीप गोबरी यादव भरत वर्मा के साथ-साथ क्षेत्र के तमाम किसान गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!