FATEHPUR- मिड डे मील में नौनिहालों को घटिया भोजन परोसने का आरोप, वीडियो वायरल

मिड डे मील में नौनिहालों को घटिया भोजन परोसने का आरोप, वीडियो वायरल

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत रायपुर भसरौल के मजरे शिवकंठ का डेरा में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में मिड डे मील के तहत बच्चों को घटिया भोजन देने का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है ।
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर विकासखंड की दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रायपुर भसरौल में मिड डे मील में बच्चों को घटिया भोजन दिया जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है जहां तहरी के नाम पर सूखा चावल उबालकर बच्चों को दिया जा रहा है जिस पर अभिभावक विद्यालय पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं बताया जा रहा है कि सोमवार को रायपुर भसरौल ग्राम पंचायत के मजरे शिव कंठ का डेरा में बने कम्पोजिट विद्यालय में मिड डे मील के तहत तहरी बनवाने का काम किया गया था लेकिन रसोइयों ने तहरी की जगह पर सूखा चावल उबालकर बच्चों को दे दिया जिसके बाद बच्चों ने सूखे चावल को खाने से इंकार करते हुए इधर-उधर फेंक दिया और घर पहुंच कर मिड डे मील में घटिया भोजन देने की बात परिजनों से बताई तभी बच्चों के अभिभावकों ने विद्यालय में पहुंचकर अध्यापकों से मिड डे मील में घटिया भोजन देने की वजह पूछी जहां अध्यापकों ने पल्ला झाड़ते हुए रसोइयों पर आरोप ठोप दिया की रसोइयों के द्वारा सही भोजन नहीं बनाया गया है जबकि रसोइयों ने इस बात से इंकार करते हुए बताया कि तहरी में डालने के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई जिसकी वजह से ऐसी तहरी बनाई गई है जिसके बाद अध्यापकों ने बच्चों द्वारा मैदान पर हैकर गई तो हरी का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिस पर सरकार की जमकर मटिया पलेट हो रही है अब आप इससे अंदाजा लगा लीजिए कि योगीराज में बच्चों को मिड डे मील के नाम पर आधा कच्चा आधा पक्का भोजन खिलाया जा रहा है जिसे बच्चे खाने से इंकार कर रहे हैं पर मजबूरियां हैं जो खाने के लिए विवश भी कर रही है ।
वही मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है अगर मिड डे मील में बच्चों को घटिया भोजन परोसा गया है तो मामले की जांच कराई जाएगी और कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!