FATEHPUR- जल निकासी की व्यवस्था न होने पर 100 मीटर तक सड़क पर भरा पानी तालाब जैसे हालात

जल निकासी की व्यवस्था न होने से पक्की सड़क बनी तालाब

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। योगी सरकार के विकास के दावे कहीं ना कहीं फेल होते हुए दिखाई दे रहे हैं और हल्की बारिश में ही विकास की पोल खुल रही है जहां सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं जिससे राहगीर परेशान हो रहे हैं और सरकार है कि विकास का ढिंढोरा पीट रही है ।
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर विकासखंड के अंतर्गत पहाड़पुर से मडौली गांव के लिए आज से करीब 10 साल पहले डामर रोड का निर्माण कराया गया था उस दौरान मडौली गांव में गांव के अंदर सड़क के किनारे पानी निकालने के लिए नाली का निर्माण भी कराया गया था लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही दबंगों ने नाली को तोड़कर अपना कब्जा जमा लिया और धीरे धीरे कर सड़क के किनारे दोनों तरफ मिट्टी डालकर पुराई कर दी गई जिससे सड़क से पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा जिसकी वजह अब रास्ते में जलभराव होने लगा है जो राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है विजयीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मड़ौली के मजरे भ्योखर गांव में गांव में प्रवेश करते ही करीब 100 मीटर तक सड़क में पानी भरा हुआ है जिसकी जल निकासी की व्यवस्था नहीं है सड़क के किनारे दोनों तरफ मिट्टी डालकर पुराई करा दी गई है अब वही मिट्टी सड़क में कीचड़ की तरीके सट गई है जिससे आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं और सबसे ज्यादा दिक्कत तो नौनिहाल बच्चों को हो रही है जो इसी पानी से घुसकर शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय जा रहे हैं पर इस और जिम्मेदारों का ध्यान नहीं दौड़ रहा है और ना ही सड़क को बर्बाद करने वालों पर शासन की नजर टेढ़ी हो रही है यही कारण है कि सड़क किनारे कब्जा कर सड़कों की स्थिति बदतर बनाई जा रही है ।
वही मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर रास्ते में जलभराव हो रहा है तो मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल जल निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी जिससे लोगों को आने जाने में समस्या का सामना ना करना पड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!