FATEHPUR- किसानों की समस्या को लेकर ब्लॉक परिसर में भाकियू का हल्ला बोल प्रदर्शन

किसानों की समस्या को लेकर भाकियू का हल्ला बोल प्रदर्शन

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड के अंतर्गत क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने करीब 2 सैकड़ा किसानों के साथ विजयीपुर ब्लाक परिसर में जमकर हल्ला बोला और शासन प्रशासन से किसानों की समस्या का समाधान कराने की बात कही ।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को विजयीपुर ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया ज्ञात हो कि योगी सरकार द्वारा गायों की बिक्री पर रोक लगाए जाने के बाद अन्ना जानवरों की भरमार है जो किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं क्षेत्र में भी जरूरत के मुताबिक गौशालाओं का निर्माण नहीं कराया गया जिससे अन्ना जानवर किसानों की फसल चौपट कर रहे हैं तो वहीं किसानों को समय से बिजली नहीं मिल पा रही है जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने सोमवार को करीब दो सौ से अधिक किसानों के साथ विजयीपुर ब्लाक परिसर में जमकर हंगामा किया वही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान भी किसानों का दर्द साझा करने के लिए मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने जिले के जिम्मेदारों पर किसानों की समस्या ना सुनने का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हमेशा किसानों के साथ खड़ा रहा है और हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ता रहेगा उन्होंने कहा कि गौशाला निर्माण न कराने से किसान भुखमरी की कगार पर आ गया है पर जिम्मेदारों द्वारा किसानों की पीड़ा नहीं सुनी जा रही है जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो यह आंदोलन धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लेगा जिसकी जिम्मेदारी जिले के जिम्मेदारों की होगी वही धरना प्रदर्शन की खबर सुन खागा उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने किसानों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया वही राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान किशनपुर जेई को भी हटाने की मांग की कहा कि अगर यही को नहीं हटाया गया तो किसान आंदोलन करते रहेंगे वही आंदोलन में किसान पानी के लिए तरसते नजर आए जहां ब्लॉक परिसर में किसानों को पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं हुआ जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला सचिव छोटू सिंह परिहार ने ब्लाक परिसर की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए और किसानों को पानी न देने की बात कहने लगे तब आनन-फानन में किसानों के लिए पानी की व्यवस्था कराई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!