FATEHPUR- दुकानदार पर मिलावटी व घटिया सीमेंट बेचने का आरोप ग्राहक ने की शिकायत

दुकानदार पर मिलावटी व घटिया सीमेंट बेचने का आरोप

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी बाजार में एक दुकानदार पर घटिया व मिलावटी सीमेंट बेचने का आरोप है जिसके बाद ग्राहक ने स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देते हुए दुकानदार पर कार्यवाही की मांग की है
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के लोधौरा गांव निवासी राकेश सिंह (कमांडो) ने किशनपुर थाने पर शिकायती पत्र देते हुए नारैनी बाजार में स्थित दुकान संचालक दिनेश शिवहरे पर घटिया व मिलावटी सीमेंट बेचने का आरोप लगाया है राकेश सिंह ने दिए गए शिकायती पत्र पर बताया कि मैं एक सैनिक के रूप में कार्यरत हूं इस समय मैं छुट्टी में अपने गांव आया हुआ हू और गांव में एक मंदिर का निर्माण करा रहा हूं जिसमें उपयोग करने के लिए जो सीमेंट मैंने खरीदी वह दिनेश शिवहरे के दुकान से खरीदी जिसके बाद जब मैं मंदिर का निर्माण कराने लगा तो वह सीमेंट नकली निकली और मेरा काफी नुकसान हो गया जिसके बाद मैंने दुकान संचालक से सीमेंट खराब होने की बात कही तो दुकान संचालक ने मौके पर पहुंचकर देखा और सीमेंट खराब होने की बात को स्वीकार भी लिया लेकिन अब दुकानदार ना ही मुझे क्लेम दे रहा है और ना ही मेरी बात सुनने को तैयार है जिसको लेकर लोधौरा गांव निवासी राकेश सिंह ने स्थानीय थाने पर शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है ।
वही मामले को लेकर किशनपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि नारायणी की एक दुकान से मिलावटी व घटिया सीमेंट देने की तहरीर प्राप्त हुई है जिस पर जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!