FATEHPUR- नहर में तैरता मिला अविवाहित युवती के बच्चे का शव, अपराधी पर कार्यवाही का इंतजार

तीन दिन बाद नहर में तैरता मिला अविवाहित युवती के बच्चे का शव, आरोपी पर कार्यवाही के नाम पर टरकावा

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के गांव में एक अविवाहित युवती के मां बनने का मामला सामने आया था जिसके बाद बच्चे की नहर में फेंक कर निर्मम हत्या करने का मामला भी प्रकाश मे था जिसके बाद बृहस्पतिवार को नवजात शिशु का शव नहर में तैरता हुआ राहगीरों ने देखा तो लोगों के बीच हड़कंप मच गया
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध संबंधों के चलते पिछले 3 दिन पूर्व एक अविवाहित युवती ने पीएचसी विजयीपुर में एक नवजात शिशु को जन्म दिया था जिसके बाद बच्चे को लेने के लिए कई लोगों ने प्रयास भी किया था लेकिन उस दौरान नवजात शिशु को देने से इनकार कर दिया गया था और विजयीपुर पीएचसी से जाने के बाद दरिंदों ने इंसानियत की सारी हदें तोड जघन्य अपराध कर दिया और रारी मोड़ के समीप नहर में नवजात शिशु को फेंक दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद युवती की मां ने स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर गांव के ही रहने वाले एक युवक पर जबरन संबंध बनाकर युवती को गर्भवती करने का आरोप लगाया था लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने ना तो नवजात शिशु की तलाश की और ना ही आरोपियों पर कार्यवाही की बृहस्पतिवार की दोपहर किशनपुर थाने में बड़ा मजमा देखने को मिला जहां पीड़ित युवती के साथ आरोपी की शादी कराने की चर्चाएं होती रही उसी दौरान रारी मोड़ के समीप कुछ दूरी पर हटकर नहर में तैरता हुआ नवजात शिशु का शव देखा गया जिसके बाद राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तब आनन-फानन पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सवाल यहां पर यह उठता है कि 3 दिन बीत जाने के बाद भी जघन्य अपराध की श्रेणी में आने वाले नवजात शिशु की हत्या करने वाले आरोपियों पर किशनपुर पुलिस कार्रवाई करने की बजाय हिस्सेदारी निभा रही है और आरोपियों को बचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है ।
वही मामले को लेकर किशनपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि नहर में तैरता हुआ एक नवजात शिशु का शव मिला है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!