FATEHPUR- बैंक ऑफ बड़ौदा की ग्रामीण बीसी पॉइंट शाखा खुल जाने से ग्रामीण हुए गदगद

बैंक ऑफ बड़ौदा की ग्रामीण बीसी पॉइंट शाखा खुल जाने से ग्रामीण हुए गदगद

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– ग्रामीण क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक और शानदार पहल किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलंधरपुर गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा की लिंक ब्रांच बीसी प्वाइंट का उद्घाटन हुआ जिसमें क्षेत्र के कई दर्जनों लोग रहे और इस सुविधा का लाभ पा कर गदगद हुए कुछ छात्र-छात्राओं व बुजुर्गों विकलांगों को किशनपुर आने जाने में असहजता होती थी अब आसानी से अपने ही गांव क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ वह अपने गांव क्षेत्र में सुगमता से ले सकेंगे ब्रांच संचालक मोहन निषाद ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को खाताधारकों तक पूरी तरह से लाभ मुहैया कराया जाएगा व बैंक द्वारा खाताधारकों को दी जाने वाली सभी योजनाओं को प्रचार-प्रसार के माध्यम से अवगत भी कराया जाएगा

इस मौके में क्षेत्र के पहाड़पुर मडौली- चौकी इंचार्ज , क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक सहित कहीं दर्जनों में लोग उपस्थित रहे और लोगों में ब्रांच खोलने को लेकर काफी उत्साह भी रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!