FATEHPUR- विधायक के जनसंपर्क के दौरान महिला मोर्चा ने प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

विधायक के जनसंपर्क के दौरान महिला मोर्चा ने प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– किशनपुर कस्बे में सोमवार क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने कस्बे का भ्रमण कर लोगों को योगी सरकार की उपलब्धियां को बताई।
इस दौरान महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता जायसवाल की अगुवाई में आधा सैकड़ा से अधिक महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायिका के साथ नगर भ्रमण कर लोगों को एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिताने की बात कही जहां कस्बे के लोगों के द्वारा पूर्ण रूप से समर्थन किया गया तो वहीं कुछ लोगों ने अपनी समस्याएं भी बताई जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक ने आश्वस्त किया कि 10 मार्च के बाद जब मैं अबकी बार जीत के आऊंगी और योगी जी की सरकार का गठन होगा तो कस्बे से जाने वाले प्रत्येक संपर्क मार्ग को पूरी तरह से दुरुस्त कराया जाएगा कस्बे से जोड़ने वाला कोई भी संपर्क मार्ग अब अव्यवस्थित नहीं रहेगा वहीं इस पुराने कस्बे के लिए एक अस्पताल की भी बात कही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की और कस्बे की जनता से मुझे हमेशा हमे अच्छा सहयोग मिला है।
अबकी बार भी क्षेत्र की जनता पूर्ण रुप से समर्थन कर रही है और पूर्ण रूप से योगी जी की सरकार बन रही है।
वही जैसे ही जनसंपर्क करते हुए विधायक रामलीला कमेटी ,स्टेट बैंक और सब्जी मंडी चौराहा के पास पहुंची तो ऊपर से लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया जिससे अभिभूत हो विधायक ने कहा कि कस्बे ने मुझे वह सम्मान दिया है अब की बार मैं अधिक से अधिक अपने क्षेत्र और किशनपुर कस्बे की जनता के लिए विकास का अभूतपूर्व कार्य करूंगी।
इस मौके पर सेक्टर संयोजक सुनील शुक्ला,पूर्व नगर पंचायत पद प्रत्याशी रमेश चंद्र अग्रवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह,मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह तोमर,बूथ अध्यक्ष रामकृष्ण विवेक कुमार,सभासद उमाशंकर गुप्ता,महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता जायसवाल,शशि अग्रहरी,विनीता अग्रवाल,मंजू अग्रवाल शैलेश सोनकर करण सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह सहित 1 सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में जनता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!