एंटी करप्शन की टीम ने माल थाने में दारोगा को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा

मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को शिकायतकर्ता बबलु व विपक्षी आरिफ,अली हसन, शमशाद आदि से मारपीट हुई थी। जिसमे बबलू व उसके परिवार के लोगो को भी काफ़ी चोट आई थी। इसी को लेकर
पीड़ित बबलू ने माल थाने में शिकायत की थी। लेकिन इस मामले में कोई सुनवाई नही हुई। शिकायतकर्ता का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया था। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने न्यायालय की शरण ली इसके बाद दरोगा बालकरण सिंह ने 156(3) की रिपोर्ट लगाने को लेकर शिकायतकर्ता से पैसे मांगे। शिकायतकर्ता जब पुलिस की कार्यशाली से बहुत परेशान हो गया तो उसने एंटी करप्शन की मदद ली। उसने पूरी जानकारी की एंटी करप्शन लखनऊ को दी। जिसके बाद गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने जाल में दरोगा फंसा गया। दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने करीब दोपहर 2 बजे माल थाने के गेट से गिरफ्तार के लिया। जिसके आसपास क्षेत्रों यह मामला चर्चा का विषय बन गया। घुसघोर दरोगा के खिलाफ मलिहाबाद थाने में कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!