नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत किया महिलाओ का सम्मान

लखनऊ, भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह के सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन हेतु और महिलाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन सरोजिनी नगर स्थित विधायक कार्यालय एवं मध्य विधानसभा में ऐशबाग स्थित खजुहा रामलीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किये गये।

सरोजिनी नगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं एवं एनजीओ समूह से जुड़ी हुई महिलाओं में नीलू त्रिवेदी, गीता शर्मा, अनिता सिंह, रंजन मिश्रा, डॉ इंदिरा, डॉ ज्योति, डॉ मीनू, रेखा सिंह, सरिता वही स्वयं सहायता समूह से अर्चना सिंह, गोल्डी यादव, हिंदू, आशा यादव, अरुण शिखा मिश्रा, सुनीता गुप्ता, अमृता सिंह, कालिंदी रावत, ममता, किरण चौधरी, ज्योति कुमारी को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ।

सरोजिनी नगर कार्यक्रम में संबोधित करते हुए लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी की विचारधारा के अनुरूप भारतीय जनता पार्टी अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की जीवन शैली के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और आज सबके चेहरे पर मुस्कान देकर दीनदयाल जी के सपने चरितार्थ करते हुए योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर पहुंचा करके उनको सम्पन्न एवम समृद्ध बनाने का काम कर रहे है।

वही मध्य विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में उपविजेता रजनीश गुप्ता, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, भाजपा वरिष्ठ नेता रमेश तूफानी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में एस एच जी समूह से जुड़ी महिलाओ में ललिता मौर्य, भावना विश्वकर्मा, आयशा, माधुरी कश्यप, शेफाली गुप्ता, शबीना मुबेलन, नाहीद फातिमा, पूजा वर्मा, हिना कौसर, दीना मौर्या, शमा परवीन, मिथिलेश, नसीम बानो, प्रिया, रंजना, शबीना, विमलेश, सीमा मौर्या को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानितों किया गया।

कार्यक्रम में सकेत शर्मा, संदीप शर्मा पार्षद, मनोज रस्तोगी मंडल अध्यक्ष, राकेश सिंह मंडल अध्यक्ष, नरेंद्र शर्मा पार्षद, राजू बाजपेई पार्षद,अनुराग साहू, सतीश मिश्रा, सरिता, नीलम तिवारी, अरुण श्रीवास्तव, आरती वर्मा, शमा परवीन, आनंद पांडे मंडल अध्यक्ष,अंकित गुप्ता, कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!