जनपदवासियों को मिलेंगी और बेहतर चिकित्सीय सुविधा–डीएम

कौशाम्बी।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन, लखनऊ में आयोजित समारोह में 278 सहायक आचार्य, 2142 स्टॉफ नर्स एवं 48 आयुष चिकित्सा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोंगों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य द्वारा उदयन सभागार में चिकित्सा शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन मेडिकल कॉलेज में नव-नियुक्त संकाय सदस्य (सह-आचार्य/ सहायक आचार्य) को नियुक्ति-पत्र वितरित किया। शासन द्वारा मेडिकल कॉलेज कौशाम्बी के लिए 11 सहायक आचार्य यथा-डॉ0 सचिन, डॉ0 प्रखर जायसवाल, डॉ0 शैलजा मौर्य, डॉ0 अंकित कुमार तिवारी, डॉ0 दीक्षा सिंह, डॉ0 अरविन्द सिंह, डॉ0 गनेश सिंह, डॉ0 पंकज कुमार तिवारी, डॉ0 अभिषेक शुक्ला, डॉ0 विशाखा दीक्षित एवं डॉ0 अभिनव सिंह तथा 03 सह-आचार्य-डॉ0 पूनम रानी, डॉ0 राकेश कुमार शुक्ला एवं डॉ0 अरिन्दम चक्रवर्ती को नियुक्त किया गया है।

नव-नियुक्त सह-आचार्य एवं सहायक आचार्य अपनी सेवायें जिला अस्पताल में देंगे जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने नव-नियुक्त सह-आचार्य एवं सहायक आचार्यों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकॉमनायें देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है। उन्होंने अपेक्षा की कि आप लोग अपने दायित्यों एवं कर्तब्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए मेडिकल कॉलेज, कौशाम्बी को नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। जनपद कौशाम्बी के जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध है। जनपद कौशाम्बी कें अलावा अन्य जनपदों के मरीज भी जिला अस्पताल में इलाज कराने आते हैं। आप लोगों के नियुक्ति से जनपदवासियों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिलेंगी।

उन्होंने सह-आचार्य एवं सहायक आचार्यों से कहा कि आप लोगों को कोई भी समस्या आती है तो सीएमएस या उन्हें अवगत करायें, तत्काल निस्तारण कराया जायेंगा जिलाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विगत 06 वर्षों से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए अनेक कार्य किए गए हैं तथा निरन्तर कार्य किया भी जा रहा है। शासन द्वारा प्रत्येक जनपद में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने नव-नियुक्त सह-आचार्य एवं सहायक आचार्यों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकॉमनायें देते हुए अपेक्षा की कि आप लोग अपने कार्यों से मेडिकल कॉलेज, कौशाम्बी का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने कहा कि जनपद के लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिलेंगी। आप लोगों को चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उतरोत्तर प्रगति करने का सौभाग्य मिला हैं।इस अवसर पर पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र सोनकर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर भरवारी वीरेन्द्र फौजी व श्रीमती कविता पासी,प्रतिभा कुशवाहा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं नोडल प्राचार्य/सीएमएस सुनील शुक्ला उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!