सीमा जागरण मंच द्वारा आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता

मोतीपुर,मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गंगापुर में स्थित जेएस एकेडमी के प्रांगण में सीमा जागरण मंच के बैनर तले खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि पुर्व सैनिक हरेराम सिंह व ग्राम प्रधान रमेश मौर्य रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच सर्रा कला और बभनिया के बीच हुआ । जिससे बभनिया की टीम विजयी रही। इसके बाद गंगापुर और नई बस्ती ,सर्रा कला ए, कारीकोट,जेएस एकेडमी और सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल के बीच हुआ। कार्यक्रम संयोजक व सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेंद्र मौर्य ने बताया की सीमा जागरण मंच की ओर से खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाया जा सके। भारत नेपाल सीमा पर स्थित गंगापुर में यह ऐतिहासिक आयोजन है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर खेलकूद की प्रतियोगिता होने से शारीरिक विकास एवं आपसी मेल व्यवहार बढ़ता है तथा ग्रामीण स्तर से अच्छे खिलाड़ी निकलते हैं जो आगे बढ़ाकर देश एवं क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। इस मौके पर एसपीवीपी इंटर कालेज के प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा, सीमा जागरण मंच के सरदार जगजीत सिंह, सरदार गुरमीत सिंह, राम किशोर वर्मा, अजय सिंह, सतेन्द्र कुमार भारती, अरुण कुमार, राजेश कुमार, नितीश कुमार, मुन्ना विश्वकर्मा, डॉक्टर राजितराम निषाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!