विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी, राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम

देवरिया सलेमपुर स्थित बापू इण्टर कालेज का 75वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।राज्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार देना बहुत जरूरी है। इस विद्यालय में बच्चों को जो शिक्षा दी जा रही है वह हर मोड़ पर काम आने वाली है। सांसद रविंदर कुशवाहा ने कहा कि यह विद्यालय बहुत ही पुराना विद्यालय है। शिक्षा के प्रति सरकार बहुत ही ध्यान दे रही है। इसका लाभ बच्चों को उठानी चाहिए। बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका ने बच्चों से कहा कि वे केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें बल्कि भविष्य के निर्माण के लिए अपने लक्ष्य के तहत पढाई करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.मिथिलेश सिंह ने विद्यालय के गुणात्मक शिक्षा की सराहना की। प्रबंधक ज्योतिमा सिन्हा ने कहा कि 75 वर्षो से इस विद्यालय में बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उसका सर्वागींण विकास किया जाना उद्देश्य है।

प्रधानाचार्य कैप्टन संतोष चौरसिया ने सभी अतिथियों का फूल माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों में अनुशासन व बेहतर शिक्षा देने का पूरा प्रयास किया जाता है। संचालन नरेंद्र सिंह ने किया।

इस दौरान डा.बीके शुक्ला, संदीप श्रीवास्तव, विनोद मिश्र, अवधेश सिंह, प्रधानाचार्य डा.अभय द्विवेदी, प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू,ओमनारायण तिवारी, डा.धर्मेंद्र पाण्डेय,अजय दूबे वत्स,शमशाद मलिक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!