मलिहाबाद तहसील सरोजनी नायडू सभागार में एसडीएम मीनाक्षी पांडे की अध्यक्षता में सुनी गई जनता की समस्याएं

लखनऊ मलिहाबाद तहसील मे शनिवार को एसडीएम मीनाक्षी पांडे की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस में कुल 60 शिकायतपत्र प्राप्त हुए जिसमें से 6 शिकायत पत्रो का त्वरित निस्तारण किया गया,शेष बची 54 समस्याओ को भी जल्द से जल्द निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।प्राप्त शिकायतो में गढ़ी संजर खां निवासिनी रामादेवी ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी अनुदान के लिए श्रम विभाग को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर संबंधित विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे उसने पुत्री की शादी कर्जा लेकर की है। वहीं बरगदी निवासी जयविंद ने गांव के संतराम,चंद्रशेखर,महेंद्र,रामसिंह,योगेंद्र द्वारा सरकारी खड़ंजे की ईंटों को चुराकर अपने निजी कार्य में लगाने की शिकायत की। विकास खण्ड माल के जनकपुर मजरा नारायणपुर निवासिनी मुन्नी ने पीएम आवास आवंटित करने की गुहार लगाई। कैथन खेड़ा मजरा मुड़ियारा निवासी सरमा देवी ने पीएम आवास के लिए कई बार समाधान दिवस में गुहार लगाई थी जिस पर पंचायत सचिव ने फर्जी आख्या लगाकर शिकायत की निस्तारित कर दिया जिससे उसे आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इसी तरह गढ़ी संजर खां निवासी ग्राम प्रधान ने समाधान दिवस में प्राथना पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत द्वारा गाटा संख्या 43 रकबा 1.562 के अंश भाग पर 500 पौधे लगाकर व्रक्षारोपड कराया गया था जिस पर गांव के इश्तियाक पुत्र नियाज ने दबंगई के बल जबरजस्ती ट्रैक्टर से जुताई कराकर लगाए गए पौधों को नष्ट कर दिया। ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल के विरोध करने पर इश्तियाक दबंगई पर उतारू है।इस मौके पर तहसीलदार वंदना कुशवाहा, एसीपी वीरेंद्र विक्रम सिंह ,खंड विकास अधिकारी रविंद्र मिश्रा सहित
मलिहाबाद,रहिमाबाद व माल के सभी विभागो से संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!