पॉलिसी की मेच्योरिटी की धनराशि देने के नाम पर करोड़ों रुपयों का फ्रॉड करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट सोमनाथ सोनकर

बस्ती | साइबर क्राइम थाना बस्ती परिक्षेत्र की टीम को अथक प्रयास के बाद मिली बड़ी सफलता बीमा पॉलिसी की मेच्योरिटी की धनराशि देने के नाम पर करोड़ों रुपयों का फ्रॉड करने वाले दो शातिर साइबर ठगों को पुलिस टीम ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना बस्ती परिक्षेत्र विकास यादव के नेतृत्व में टीम को मिली सफलता गिरफ्तार दोनों अभियुक्त भरतपुर राजस्थान के गैंग से है संबंधित जो बीमा पॉलिसी की मेच्योरिटी सहित अन्य तरीकों से साइबर फ्रॉड की बड़ी बड़ी घटनाओं को देते थे अंजाम गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से फ्रॉड की घटना में प्रयुक्त मोबाइल सिम कार्ड फर्जी आधार कार्ड एटीएम और अन्य कागजात बरामद राजस्थान के जिला भरतपुर थाना डीग के बहताना निवासीगण साइबर ठग रोहित सिंह और अरविन्द परमार चढ़े हत्थे अभियुक्तों के गैंग में रोहित अरविन्द और गौरव कश्यप नामक साइबर ठग है शामिल बस्ती जनपद के सोनहा थाना अंतर्गत चिरैयाडाड़ निवासी हरिहर प्रसाद ने किया था 6 लाख 52 हजार 600 रुपये ठगी की शिकायत पीड़ित हरिहर प्रसाद की छः बीमा पॉलिसी चल रही थी जिसमें केवल पांच बीमाओं का किश्त हुआ था जमा अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके बीमा की मेच्योरिटी वापस कराने के नाम पर झांसा देकर धीरे धीरे विभिन्न खातों में लगभग 6 लाख 52 हजार 600 रुपये की ठगी किया जिसके संबंध में साइबर क्राइम बस्ती परिक्षेत्र में मुकदमा अपराध संख्या-09/2022 धारा 419, 420 और 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना शुरू किया गया साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सीडीआर एनालिसिस साइबर तकनीक और एटीएम के वीडियो फुटेज और अन्य संकलित साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त रोहित सिंह और अरविन्द परमार को प्रताप बिहार गाजियाबाद से किया गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे सब पहले कॉल सेंटर टूर एंड ट्रेवल्स और इन्शुरेन्स सेक्टर में काम करते थे प्राइवेट जॉब में ज्यादा रूपया न होने के कारण अभियुक्तों ने गैंग बनाकर इन्शुरेन्स के नाम पर साइबर फ्रॉड करने का प्लान बनाया अभियुक्तों ने प्रताप विहार सेक्टर 12 गाजियाबाद में एक किराए का कमरा लेकर फर्जी सिम से बीमा इन्सुरेंस के नाम पर करोड़ो की ठगी की घटनाओं को दिया अंजाम साइबर क्राइम की घटना से अर्जित रुपयों में 30 प्रतिशत गौरव कश्यप को देकर 70 प्रतिशत दोनों भाई रोहित और अरविन्द आपस में लेते थे बांट ऐशो आराम की जिंदगी जीते थे साइबर ठग पुलिस टीम ने अभियुक्तों द्वारा प्रयोग किये जा रहे बैंक खातों को फ्रीज करा दिया गया पुलिस टीम अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित की धनराशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसकी जप्तीकरण की कार्यवाही करने का कर रही है प्रयास गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना बस्ती परिक्षेत्र विकास यादव उपनिरीक्षक अवधेश कुमार वर्मा उपनिरीक्षक हरेन्द्र चौहान उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव रहे शामिल टीम में तेज तर्रार हेड कॉन्स्टेबल मनोज राय हेड कॉन्स्टेबल राजेश यादव हेड कॉन्स्टेबल मनिन्द्र प्रताप भी रहे शामिल टीम में कॉन्स्टेबल जितेन्द्र यादव राम प्रवेश यादव सुजीत यादव रहे शामिल टीम में साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से हेड कॉन्स्टेबल सुधेन्दु दीक्षित हेड कॉन्स्टेबल गौरव श्रीवास्तव रहे शामिल टीम में साइबर क्राइम थाना बस्ती परिक्षेत्र से महिला कॉन्स्टेबल रानी बबिता यादव भी रही शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!