राज्यमंत्री ने डेंगू से लड़ाई लड़ रहे पीड़ित लोगों से भी मुलाकात की

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने दशहरा के दिन विधानसभा सलेमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया एवम डेंगू से लड़ाई लड़ रहे पीड़ित लोगों से भी मुलाकात की।
उन्होंने नगर पंचायत सलेमपुर,नगर पंचायत मझौलीराज एवम नगर पंचायत लार को फॉगिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव कराने का भी निर्देश दिया।
लोगो को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि तेज बुखार या अन्य लक्षण दिखते ही तुरन्त जांच कराएं।
डेंगू का प्रसार रोकने के लिए अपने स्तर पर भी प्रयास करें और कहीं पर भी पानी जमा न होने दें, क्योंकि इसी पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं। उन्होंने बताया साफ-सफाई के साथ एंटीलार्बल स्प्रे, फॉगिंग और डेंगू बचाव के प्रति जागरुकता अभियान आदि चलाए जा रहे हैं।
राज्यमंत्री सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 अतुल कुमार को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले डेंगू के प्रत्येक संदिग्ध मरीज की समय से जांच कराई जाए और रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि होने पर उसको इलाज मुहैया कराया जाए।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने हरैया सलेमपुर में उमेश गुप्ता के डेंगू से हुए निधन की दुःखद सूचना मिलने के उपरांत उनके आवास पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की।


राज्यमंत्री ने देवरिया में डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया।
उक्त अवसर पर त्रिपुणायक विश्वकर्मा, अजय दूबे वत्स,अमरनाथ सिंह,दिनेश गुप्ता,विजयबहादुर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!