नीति आयोग से जनपद को मिली 02 करोड़ की पुरस्कार धनराशि,सीएम डैश बोर्ड पर जनपद ने हासिल की प्रदेश में 05वीं रैंक

मेराज अहमद मंडल क्राइम ब्यूरो

बहराइच 17 अक्टूबर। जिलाधिकारी मोनिका रानी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में किये गये प्रयासों के परिणाम स्वरूप नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों में उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करने के लिए आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को पुरस्कार रूवरूप 02 करोड़ रूपये की धनराशि प्राप्त हुई। जबकि सीएम डैश पोर्टल पर माह सितम्बर की परफार्मेन्स के आधार पर जनपद को प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल हुई है। जनपद को सीएम डैश बोर्ड में पांचवा स्थान प्राप्त करने तथा नीति आयोग के निर्धारित सूचकांकों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा टीम भावना के साथ किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों को आहवान किया ऐसी उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर जनपद के विकास लिए अपने प्रयासों को जारी रखें।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व माह नवम्बर 2018 में आधारभूत संरचना में जनपद को प्रथम रैंक प्राप्त होने पर रू. 03 करोड़ सहायता राशि, माह जून 2020 में समग्र रूप से जनपद की तृतीय रैंक प्राप्त होने पर रू. 01 करोड़ सहायता राशि, माह जून-जुलाई 2021 में कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र में जनपद को पांचवी रैंक प्राप्त होने पर रू. 03 करोड़ सहायता राशि, माह जुलाई-अगस्त 2021 में समग्र रूप से जनपद की सातवीं रैंक प्राप्त होने पर रू. 02 करोड़ सहायता राशि तथा माह अगस्त 2022 में कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र में जनपद को पांचवी रैंक प्राप्त होने पर रू. 03 करोड़ सहायता राशि प्राप्त हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!