क्षेत्र में चल रहे गणपति पूजन महोत्सव का समापन प्रतिमा विर्सजन के साथ हुआ

संवाददाता राधेश्याम गुप्ता

बलरामपुर।शनिवार को सादुल्लानगर क्षेत्र के मनुवागढ़ में धूमधाम से भब्य शोभा यात्रा निकाली गई ।
अमघटी नदी में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन हो गया। अबीर-गुलाल से सराबोर महिलाओं की आंखें छलक पड़ीं। ‘जय गणेश, जय गणेश’ के उद्घोष गूंजते रहे।

इसके पूर्व गांवों में भव्य शोभा यात्रा निकली। युवक-युवतियां थिरकते रहे।11वें दिन शहर और आसपास गांवों में रखी गईं गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निकला। गाजे-बाजे के बीच श्रद्धालु थिरकते रहे। पटाखों के बीच ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के उद्घोष भी गूंजे।हे गणपति जी महराज मेरे बना दो बिगड़े काज जैसे गीतों से वातावरण भक्तिमय रहा ।डिजे कि धुन पर खूब अबीर-गुलाल उड़ाते हुए जमकर थिरके । जुलूस में पुरूषों के साथ अधिकांश महिलाएं भी शामिल रहीं। ,देर शाम जुलूस के बाद प्रतिमाएं अमघटी विसुहि नदी आईं। विधि – विधान पूजन कर पुरोहित पंडित शिव महेश तिवारी ने प्रतिमाएं विसर्जित कराए ।गणेश महोत्सव से उत्साहित महिला श्रद्धालुओं की विसर्जन में आंखें छलक पड़ीं। घरों में विराजमान किए गए गणेश प्रतिमाओं का भी आयोजक राम करन जायसवाल व ग्रामीणों के नम आंखों से विसर्जन किया।

इस अवसर पर रामकरन जायसवाल,रामराज,बलबीर,विश्वनाथ मौर्या, सोभा राम मौर्य, अन्मन लाल श्री नाथ मौर्य, शिवनाथ, मंगतराम ,प्रमोद ,पन्ना लाल ,राजेश ,राजू , रितेश ,राजाबाबू ,कृष्ण अवतार गंगाराम राम भाग चन्द्र, जगन्नाथ, रामनाथ व मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शांति पूर्ण ढंग से समापन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!