बीरा गांव में राजकीय नलकूप संख्या 195 पड़ा खराब, किसान परेशान

संवाददाता यूपी फाइट टाइम्स बांदा

बांदा जनपद से एक मामला निकलकर सामने आया है जिसके अंतर्गत राजकीय नलकूप संख्या 195 के खराब हो जाने से कास्तकार काफी परेशान हैं लेकिन कोई जिम्मेदार उनकी समस्या को हल करने के लिए आगे नहीं आ रहा।

आपको बता दे कि यह पूरा मामला जनपद बांदा के विकासखंड कमासिन क्षेत्र अंतर्गत बीरा गांव से है जहां पर बुधवार 27 सितंबर को मीडिया को जानकारी मिली कि राजकीय नलकूप 195 नंबर काफी समय से खराब पड़ा है जिससे खेतो की सिंचाई में बाधा उत्पन्न हो रही है।

वहीं जब नलकूप पहुंचकर कास्तकारों से बात की गई तो बताया गया कि 14 अगस्त से ट्यूबवेल खराब है लेकिन कोई इसको नही बनवा रहा और जब जिम्मेदार कर्मचारियों को इसे ठीक करवाने के लिए कहते हैं तो जवाब देते हैं कि हो जायेगा लेकिन कोई कार्य नहीं करवाते है, वहीं पानी की सिंचाई न होने पर धान की फसले भी सूखने लगी है और जल्दी साधन न मिलने पर ये फसले बर्बाद हो जाएंगी।

अब देखना यह है कि संबंधित अधिकारी या जिला प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!