कोटेदार की मनमानी से आहत ग्रामीणों ने की शिकायत

संवाददाता यूपी फाइट टाइम्स बांदा

बांदा। अतर्रा तहसील की ग्राम पंचायत बरेहंडा के कोटेदार की घटतौली व दबंगई से परेशान ग्रामीणों नें पूर्तिनिरीक्षक अतर्रा को ज्ञापन दे कार्यवाही की मांग की है।
शनिवार को हरीराम,राजेश, बिंदा, सत्यनारायण, चंद्रकुमार, शिवपूजन, शिवबरन, भोला, शिवनरेश , राजकुमार, राजेंद्र राजकिशोर, चुन्नीलाल, रामभवन, रामबाबू, दिलीप कुमार, हरिश्चंद्र, लालबाबू आदि निवासी ग्राम पंचायत बरेंहडा, तहसील अतर्रा, जिला बांदा के लोगों नें पूर्ति निरीक्षक अतर्रा को लिखित शिकायती पत्र दे कर बताया कि ग्राम बरेंहडा के कोटेदार खुले आम घटतौली करता है प्रति राशन कार्ड धारक से एक किलो अनाज काम तौलता है घटतौली की बात पूछने पर कोटेदार कार्ड धारकों के साथ गाली गलौज और अभद्रता करता है। कोटेदार खुलेआम धमकी देता है कि जाओ जहां जाना हो जिससे शिकायत करना हो करो, मेरे यहां से इसी तरह से मिलेगा, जो सहमत नहीं है वह दूसरे गाँव के कोटेदार के यहाँ से रासन का गल्ला ले सकता है। सरकार फ्री का दे रही है किसी से पैसा नहीं मिलता इसी लिए हम एक किलो काटते है, हमे सप्लाई इंस्पेक्टर को देना पडता है। हर बोरी में एक दो किलो कम निकलता है। भाड़ा लगता है कहां से निकालेंगे।
ग्रामीणों नें सप्लाई इंस्पेक्टर अतर्रा से कोटेदार की घटतौली व दबंगई के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!