बांदा – नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में एक सैकड़ा से अधिक लोगों का हुआ परीक्षण

संवाददाता यूपी फाइट टाइम्स बांदा

बांदा -गणेश भवन में शुक्रवार को जिला अस्पताल से डाक्टरों की टीम और पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं के द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

जिसमें एक सैकड़ा से अधिक लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अनिल श्रीवास्तव मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डा. सम्पूर्णानंद मिश्र डा. एसके बाजपेई पूर्व पैथालॉजिस्ट जिला अस्पताल बांदा के साथ जिला अस्पताल चिकित्सक टीम में डा. सुहैल अरशाफ डा. आकाश सिंह ज्योति कुमारी के साथ डीपीएमआई कौशल केन्द्र अतर्रा पैरामेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट के बैचलर ऑफ वोकेशनल मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी पेशेंट केयर और ओटी टेक्निशियन के छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं जिनके सहयोग से गणेश भवन में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प सम्पन्न हुआ मेडिकल एवं अपोलो टेलीक्लिनिक शाखा बांदा द्वारा सम्पन्न हुआ गणेश भवन के मंत्री दत्तूपंत गुर्जर द्वारा सीएमएस डा. एस एन मिश्र का गणेश पट्टा गणेश माला और गणेश प्रतिमा भेंट की कोषाध्यक्ष शुशील तिवारी जी ने एसके बाजपेई को भेंट किया

साथ चिकित्सक टीम को अतर्रा पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट अपोलो टेलीक्लिनिक व वरिष्ठ प्राध्यापक एस आर एस पीजी कॉलेज नरैनी डा. रमाकान्त द्विवेदी द्वारा डा. सुहैल अरशफ डा. आकाश सिंह को गणेश पट्टा माला और प्रतिमा भेंट की कुमारी नेहा कुशवाहा काजल वर्मा ज्योति प्रायांशु संध्या के सहयोग से देर सायं तक एक सैकड़ा से अधिक लोगों का बजन ऊंचाई आक्सीजन पल्स बीपी शुगर की जांच कर आवश्यक सलाह एवं औषधियां दी जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके

डा. एस एन मिश्रा ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता है गंभीर समस्या बनने से पहले प्राथमिक जांच से निदान सम्भव है बैचलर ऑफ वोकेशनल पैरामेडिकल साइंस हेल्थकेयर के छात्र-छात्राओं के गणेश जी की कृपा से उज्जवल बने आत्मनिर्भर बनें समाज में स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!