FATEHPUR- विद्युत उपकेंद्र बकेवर गेट में बारिश का जलभराव उपभोक्ता सहित कर्मचारी परेशान विकास के नाम पर खानापूर्ति

विद्युत उपकेंद्र बकेवर गेट में बारिश का जलभराव उपभोक्ता सहित कर्मचारी परेशान विकास के नाम पर खानापूर्ति

बकेवर/ फतेहपुर
थाना क्षेत्र के बकेवर विद्युत उपकेंद्र गेट के पास बारिश के जलभराव से उपभोक्ता सहित विद्युत विभाग के कर्मचारी परेशान नजर आए ऐ रवैया वर्षों से चला आ रहा है जबकि सूत्रों के अनुसार गेट से रोड का कई बार सर्वे हुए लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तेज बारिश होती है तो विद्युत उपकेंद्र बकेवर में जलभराव व जहरीले कीड़े निकलते है समस्या बहुुत उत्पन्न होती है ग्रामीण क्षेत्र की जनता जलभराव से निकलकर विद्युत उपकेंद्र बकेवर पहुंचकर अपना कार्य कराती है जिम्मेदारों की घोर लापरवाही से विद्युत उपकेंद्र बकेवर के कर्मचारी जलभराव से निकलने को मजबूर है विद्युत विभाग बकेवर के कर्माचारियों का कहना कि अगर ग्राम पंचायत से मिट्टी पुराई व कुछ विकास कार्य हो जाए तो समस्या जल्द ठीक होगी जब तेज व लगातार बारिश होती है तो अधिक जलभराव होता है ऐसी समस्या से गुजरने वाले विद्युत विभाग बकेवर के कर्मचारियों को कोई ध्यान नहीं देता है ग्राम पंचायत से कोई विकास कार्य अभी फिर हाल नहीं कराए गए है बारिश में जलभराव से सभी को आने जाने में कठिनाई होती है आखिर ऐसी समस्याओं से कब तक विद्युत विभाग बकेवर के कर्मचारी व क्षेत्र की जनता जूझती रहेगी और नींद से कब जागेंगें जिम्मेदार यह बड़ा सवाल उठता है कि ग्राम पंचायत में सरकार विकास कार्य व स्वच्छता के लिए अधिक धनराशि भेजती है लेकिन भ्रष्ट जिम्मेदार अपनी मनमानी करने में कसर नहीं छोड़ते हैं कुछ सूत्र कहते हैं कि कई बार सर्वे हुए विद्युत उपकेंद्र बकेवर में गेट के पास से रोड बनना था ब्लॉक के अधिकारी आए लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत के कोई विकास कार्य नहीं कराया गया कर्मचारी कहते हैं कि बारिश में अधिक जलभराव से जहरीले कीड़े निकलते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!