दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट राजिंदर पाल सिंह को मिला भारत के महारथी का सम्मान

सतीश गोयल

नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में भारत के महारथी सम्मान समारोह का आयोजन इंजीनियर अंशुमान सिंह द्वारा किया गया जिसमें देश के 15 राज्यों से आए हुए अलग-अलग क्षेत्रों से 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया सम्मान के लिए आवेदन 1 अप्रैल से शुरू हुआ था जिसमें लगभग 688 लोगों ने पूरे देश से नामांकन किया था
निर्णायक टीम के द्वारा 50 लोगों का चयन तमाम प्रक्रियाओं के बाद किया गया
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे राज्यवर्धन सिंह परमार (राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप सेना) स्वाति सैनी (मॉडल एस्ट्रोलॉजर) दीपक गर्ग (फाउंडर कोरचैंप टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ) आदि थे
कार्यक्रम में भारत के महारथी सम्मान से दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट एवं सीनियर लीगल एडवाइजर ला जॉइंट राजिंदर पाल सिंह को सम्मानित किया गया अंशुमान जी ने बताया की एडवोकेट राजिंदर पाल सिंह ला जॉइंट के लिए निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं जिनसे कानून के विद्यार्थियों और अधिवक्ताओं और आम नागरिकों को उनके हित के बारे में जानकारी देते रहते हैं आज के समय में लोगों को यह जानकारी होनी चाहिए की हमें अपने जीवन को किस तरीके से सुचारू रूप से चलाना है ला जॉइंट ऐसी संस्था है जो कि बिना कुछ लिए लोगों को उनके राइट के बारे में बताता है


ला जॉइंट के मेंटर माननीय न्यायमूर्ति श्री केजी बालाकृष्णन पूर्व मुख्य न्यायाधीश भारत और एडवोकेट विवेक नारायण शर्मा सीनियर काउंसिल भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य कर रहा है ला जॉइंट ने एनवायरमेंट पर कार्य किया है लॉ जॉइंट ने एनवायरमेंट के ऊपर काफी वेबीनार किए हैं जिसमें लोगों को एनवायरमेंट की और पौधों की जानकारी दी गई ला जॉइंट ने डोमेस्टिक वायलेंस घरेलू हिंसा के बारे में भी वेबीनार किए हैं आगे अंशुमन जी बताते हैं कि मुझे गर्व हो रहा है की दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजिंदर पाल सिंह को यह सम्मान भारत के महारथी से नवाजा जा रहा है मैं अपनी पूरी टीम की तरफ से इनको बधाई देता हूं कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन इंटरनेशनल स्पीकर ट्रेनर डॉ शैली बिष्ट ने किया एंबेसी ऑफ़ पलेस्टाइन के काउंसलर वाशिम एफ हेलिस भी कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!