माॅर्डन काॅलेज आॅफ फार्मेसी में तीन दिवसीय फार्मेसी सप्ताह सम्पन्न हुआ

झांसी
अंसार हुसैन

माॅर्डन काॅलेज आॅफ फार्मेसी में तीन दिवसीय फार्मेसी सप्ताह सम्पन्न हुआ

,फार्मेसी विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम सुमीत सेन एंव पोस्टर प्रदर्शन में अमन ने मारी वाजी
झाॅसी। आज मार्डन ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स के विशाल सभागार में मार्डन काॅलेज आॅफ फार्मेसी द्वारा राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये गये। तृतीय दिवस समापन दिवस के मुख्य आतिथि, डा. जी बाबू अस्टिेट डायेरक्टर सेन्ट्रल आयुर्वेदा रिर्सच इंस्टीट्यूट झांसी, विशिष्ट अतिथि द्वय डा. चन्द्रशेखर जग्ताप, रिसर्च आॅफीसर आयुर्वेदा, सी.ए.आर.आई झांसी और श्री दीपक गुप्ता प्राॅडक्शन मेनेजर एंव क्वालटी कंट्रोल वैद्यनाथ फार्मास्टीकल पीवीटी , झांसी उपस्थित रहे। संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन अरविन्द विश्वानाथन जी एंव संस्थापिका श्रीमति शान्ति विश्वनाथ जी के संयुक्त अध्यक्षता, में सादगी के साथ सम्पन्न हुआं।
समारोह के प्रांरभ में मुख्य अतिथि सहित संस्था के अध्यक्ष डाॅ0 रोहिन विश्वनाथन जी, उपाध्यक्ष श्रीमति अंशिता विश्वनाथन, सचिव श्रीमति रतना विश्वनाथन, प्रबन्ध निदेशक श्री अपूर्व शुक्ला ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसके पश्चात् छात्राओं द्वारा माॅ वीणा वादिनी सरस्वती जी की वंदना प्रस्तुत की। आये हुये अतिथियों का स्वागत भाषण प्रवक्ता श्रीमति वैशाली पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत करने के उपरान्त संस्था के प्रशासनिक निदेशक डा0 प्रवीण गुप्ता, सहित समूह के सभी विभागो के प्राचार्यगणों ने पौधों को भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्वोधन में बच्चों द्वारा किये गिये पोस्टर पदर्शन की प्रशंसा की गई साथ ही कैरियर को लेकर सक्षिप्त जानकारी देकर छात्र/छात्राओं को आर्शीवाद दिया। विशिष्ट अतिथि द्वारा छात्रों को फार्मेसी क्षेत्र को बहुआयामी वताते हुये कोर्स में कभी न समाप्त होने वाले क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने की ओर अग्रसित किया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन द्वारा अपने आशीष वचनों में सभी छात्र-छात्राओ को अपनी पठन पाठन एंव अनुशासन की जिम्मेदारियों का अहसास कराया एंव शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि उन्हें गर्व है कि इस बात का कि यहंा से अध्ययन करने के उपरांत जो छात्र/छात्राऐं राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में कार्यरत् है वे काॅलेज व महारानी वीरांगना लक्ष्मीबाई की इस ऐतिहासिक धरा का नाम रोशन कर रहे है, वह भी बधाई के पात्र है।
प्रथम दिवस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमिन सेन वी फार्म तृतीय वर्ष एंव शोभित सोनी वीफार्म द्वितीय वर्ष रहे। द्वितीय दिवस विभाग के डी.फार्म एंव बी. फार्म के छात्र /छात्राओं को वैद्यनाथ फार्मास्टीकल मैन्यूफैक्चरिंग में भ्रमण कराया गया एंव वैद्यनाथ के मैनेजर द्वारा छात्र/छात्राओं विस्तृत जानकारी दी एंव तृतीय दिवस पर पोस्टर प्रदर्शन एंव माॅर्डल प्रदर्शन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अमन वर्मा एंव अरसी खान वी फार्म तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान पर अम्बिका दुवे एंव मुस्कान गुप्ता बी फर्मा तृतीय वर्ष बी0 फार्म प्रथम वर्ष एंव तृतीय स्थान पर आदित्य अविनाथ सिद्वार्थ अम्वरीष रहे। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नर्सिंग विभाग के प्राचार्य श्री रोबिन जोसफ, मार्डन कालेज के प्राचार्य डा0 असद अहमद, मार्डन महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नरेन्द्र त्रिपाठी एंव इंजीनियरिंग विभाग के प्राचार्य इं0 एस0 के0 जयसवाल सहित फार्मसी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राहुल शर्मा, डा. मनीष पैजवार, साक्षी ओझा, वशीम खाॅन, अभिनव तिवारी, शोएव खाॅन, अंकित तिवारी, करन सिंह, आकाश रायक्वार, आदित्य कुमार, निर्भय शर्मा, प्रियंका पुरी, निशांत सिंह, काॅजल मोर्य, रूपा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त निदेशक डा. प्रवीण गुप्ता द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!