मानवता की नि:स्वार्थ सेवा: न पारितोषिक की उम्मीदें और न कोई अन्य चाहत

मानवता की नि:स्वार्थ सेवा: न पारितोषिक की उम्मीदें और न कोई अन्य चाहत

जनता ने सफल बनाया तो क्षेत्र में करवायेंगे विकास : धर्मेंद्र कुशवाहा

झाँसी ! मानवता ही सबसे बड़ी सेवा है। यही काम आपको औरों से अलग रखता है। इससे आपको को जो संतुष्टि व प्यार मिलता है उसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं। यही सोचकर समाजसेवक धर्मेंद्र कुशवाहा नि:स्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं। इसके बदले उन्हें न तो किसी प्रकार के पारितोषिक की उम्मीद रहती और न ही किसी प्रकार की अन्य चाहत होती है.गरीबों की मदद करना समाज में अलग अनुभूति को व्यक्त करता है। वार्ड 39 से भाजपा से सभासद प्रत्याशी कि दावेदारी प्रस्तुत कर रहे समाजसेवी धर्मेंद्र कुशवाहा भी इसी सोच के साथ दीन-दुखियों की मदद के लिए आगे रहते है । वह जब भी बाजार, मोहल्ला या सड़कों पर किसी लाचार व्यक्ति को देखते हैं तो कोमल हृदय मन से उसकी सेवा में जुट जाते हैं। फिर चाहे उसे खाना खिलाना, कपड़े और इलाज ही क्यों न हो, संपूर्ण भाव से जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। सभासद प्रत्याशी धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया गरीबों की सेवा करने से जो शांति प्राप्त होती है वह अन्य किसी कार्य में नहीं है। इसलिए जीवनभर अपनी क्षमतानुसार लोगों की मदद के लिए आगे खड़े रहेंगे

बताते चले कि धर्मेंद्र कुशवाहा बर्तमान में विश्ब हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष व कुशवाहा समाज के महानगर उपाध्यक्ष जैसे महत्पूर्ण पदों का दायित्व संभाल रहे है. धर्मेंद्र कुशवाहा निस्वार्थ भाव से मानव सेवा में कार्यरत हैं। लाकडाउन के समय में युवा नेता व समाजसेवी धर्मेंद्र कुशवाहा लगातार अपने क्षेत्रवासियों व पशुओं को भोजन देकर खिलाकर अपार सेवा करने में लगे हुए थे, दिन हो या रात सिर्फ और सिर्फ अपने सेवा भाव स्वरूप कर्म करने में लगे थे. उधर अपनी पार्टी की जिम्मेदारियों का भी पूर्ण निष्ठा से दायित्व का निर्वहन कर रहे है। नगर में सैनेटाईजर ओर मास्क का निःशुल्क वितरण करते हुए भाजपा संगठन का प्रचार प्रसार करना भी नहीं भूलते थे, धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि समाजसेवा को देव तुल्य माना गया है इसलिए वो सिर्फ अपना मानवीय फर्ज अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी साँसे चल रही है वो समाजसेवा करते रहेंगे।उनके सामाजिक कार्यों को सभी ने सराहा है

धर्मेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे अपने पूर्वजों के पदचिन्हों पर चलते हुए लंबे समय से क्षेत्र की जनता की सेवा व भलाई करने के लिए लगे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि उनका मुख्य लक्ष्य नि:स्वार्थ भाव से वार्ड नंबर 39 के लोगों की सेवा में भला करना है। उन्होंने कहा है कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद देकर सफल बनाया तो वे क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में पहल करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!