अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए धैर्य और सामाजिक जुड़ाव आवश्यक है

युपी फाइट टाइम्स

अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए धैर्य और सामाजिक जुड़ाव आवश्यक है

प्रो अनुभूति दुबे*

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

यह बात दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अनुभूति दुबे ने सीआरसी गोरखपुर द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2022 के अंतर्गत आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही। प्रो. दुबे बतौर मुख्य अतिथि आज सीआरसी के कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। प्रो. दुबे ने कहा कि आज लोगों में नकारात्मक विचारों की वजह से उनका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए लोगों को सकारात्मक सोच के साथ सामाजिक जुड़ाव के कार्यों में लगना चाहिए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर रवि कुमार ने कहा कि आज मानसिक स्वास्थ्य सबके लिए एक आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सीआरसी गोरखपुर नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण 1800 5990019 के महत्व को बताते हुए कहा कि इस हेल्पलाइन के माध्यम से लोग अपने मानसिक तनाव को कम कर सकते हैं। सीआरसी गोरखपुर के श्री नीरज मधुकर,श्री विजय गुप्ता, श्री अमित कुमार कच्छप एवं श्री राजेश कुमार यादव ने मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत अपने विचारों को व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!