हर्षोल्लास के साथ हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक

हर्षोल्लास के साथ हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक

संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
यूपी फाइट टाइम्स

सादुल्लानगर/ बलरामपुर
प्रथम तिलक बसिष्ट मुनि कीन्हा।
पुनि सब बिप्रन्ह आयसु दीन्हा॥
सुत बिलोकि हरषीं महतारी।
बार बार आरती उतारी॥
संवादसूत्र-: राधेश्याम गुप्ता
सादुल्ला नगर में आदर्श श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में आज अखिल ब्रह्माण्ड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम अहंकारी,अत्याचारी रावण का नाश कर 14 वर्ष का वनवास बिताकर अयोध्या लौटे..भरतजी , शत्रुहनजी एवं माताओ सहित सभी अयोध्या वासियों ने उनका फूल मालाओ से स्वागत किया,इसके उपरांत गुरु वशिष्ठ कि आज्ञानुसार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राजतिलक कर राज्याभिषेक किया गया,पूरा पांडाल श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा.. जय श्रीराम..जय श्रीराम के नारे से सभी नगर वासियों और क्षेत्रवासियों का मन प्रफुल्लित हो गया… इस अवसर पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष रमेश चंद तिवारी जी ने भगवान राम को तिलक लगाकर आरती पूजन किया और अपने उद्बोधन मे “राम राज्य बैठे त्रिलोका, हर्षित भये गए सब सोका के साथ किया और उन्होंने सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के राज्याभिषेक की ढेर सारी बधाइयां दी, इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक श्री शिव कुमार सक्सेना ने कहा कि हमें भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए और उनके बताए हुए सन्मार्ग पर चलना चाहिए ,इस अवसर पर गूमा फातमा जोत के प्रधान व रामलीला के अनुभवी रमेश गुप्ता एवं अवधेश गुप्ता ने पुनःबाजार के ही कलाकारों द्वारा एक बार फिर से रामलीला मंचन का सुझाव दिया जिस पर सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया,इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन विष्णु गुप्ता ने किया, रामलीला कमेटी के महामंत्री दीप चंद जयसवाल ने रामलीला मंचन के सभी कलाकारों को माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया, साथ ही साथ रामलीला व दुर्गा पूजा संपन्न कराने मे दिनरात मेहनत करने वाले सभी सदस्यो का नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया,कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान एवं लड्डू इत्यादि का वितरण किया गया…इस पुनीत अवसर पर बाजार के तमाम संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे इसमें रमेश चंद तिवारी, शिव कुमार सक्सेना, बहरैची प्रसाद गुप्ता,दीपचंद जयसवाल,जग प्रसाद गुप्ता,दिनेश गुप्ता,राधेश्याम गुप्ता,अवधेश कुमार गुप्ता,विष्णु गुप्ता,राम लोटन गुप्ता,सुरेश गुप्ता,राम बहोर वर्मा, अंटू गुप्ता, सुमेश गुप्ता, निलेश गुप्ता,बजरंगी यादव,रज्जन गुप्ता,जवाहर मोदनवाल, पंडित दद्दन मिश्रा, संतोष गुप्ता, बबलू गुप्ता, कल्लू गुप्ता,विनय गुप्ता,सुनील गुप्ता, गामा भारती सहित हजारों भक्तजन सम्मिलित हुए… कार्यक्रम के अंत मे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी ने रामलीला मंचन के कलाकारों का उत्साहवर्धन किया व आये हुए सभी श्रद्धालुओ सहित स्थानीय शासन- प्रशासन का शांति पूर्ण दुर्गा पूजा एवं राम लीला संपन्न करवाने के लिए आभार व्यक्त किया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!