मेरठ के साकिर नूर बने पश्चिम शरीरा दंगल चैंपियन

‌ ‌ मेरठ के साकिर नूर बने पश्चिम शरीरा दंगल चैंपियन ‌ ‌ दंगल के अंतिम दिन नामचीन पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के जौहर
‌ ‌ अविनाश चन्द्र द्विवेदी उर्फ लल्ली महराज ने पहलवानो को पुरस्कृत किया
पश्चिम शरीरा ..कौशांबी जनपद के नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में हो रहे तीन दिवसीय विशाल ऐतिहासिक दंगल के अंतिम दिन दंगल चैंपियन की कुश्ती में मेरठ जनपद से आए साकिर नूर ने रोमांचक कुश्ती करते हुए दंगल चैंपियन का किताब अपने नाम किया दंगल मेला कमेटी द्वारा चैंपियन हुए पहलवान को नगद धनराशि व गोल्ड मेडल शील्ड देकर सम्मानित किया गया पश्चिम शरीरा दंगल के अंतिम दिन जनपद चित्रकूट के मानिकपुर से अपना दल विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी उर्फ लल्ली महाराज मुख्य अतिथि रहे | दंगल कमेटी द्वारा विधायक जी का माल्यार्पण कर स्वागत और सम्मान किया गया | दंगल का शुभारंम्भ विधायक जी ने संदीप राणा मेरठ और राम किशुन पहलवान बम्हरौली कौशाम्बी का हाथ मिलाकर करवाया | विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी उर्ब लल्ली महराज ने अपने सम्बोधन मे कहा यहा के दर्शक बडे ही शालीन है और कमेटी लोग इस वि लुप्त होती परम्परा को शुरु कर नगर पंचायत का नाम रोशन कर दिया उन्होने आश्वासन दिया कि दंगल कमेटी को जैसी मदद की आवश्यकता होगी मै करता रहूगा | इस उनके आश्वासन से दंगल मैदान तालियो की गडगडाहट से गूंजता रहा | विधायक के साथ क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तिगण मंच पर मौजूद रहे बता दें कि कौशांबी जनपद के नगर पंचायत पूरब पश्चिम सरीरा का ऐतिहासिक तीन दिवसीय दंगल मेले का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ रविवार को संपन्न किया गया कौशांबी जनपद के इस ऐतिहासिक दंगल में उत्तर प्रदेश के कोने कोने से नामचीन पहलवान दंगल कुश्ती में आकर अपनी कला कुश्ती का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन कराते हैं दंगल के अंतिम दिन अन्य प्रदेशों से ग्वालियर बिहार दिल्ली से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने अपनी कला कुश्ती का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया दंगल के अंतिम दिन सबसे रोमांचक कुश्ती संदीप राणा मेरठ व कौशांबी जनपद के बमरौली निवासी रामकिशुन के बीच देखने को मिली इन दोनों नामचीन पहलवानों के बीच करीब एक घंटा रोमांचक कांटे की टक्कर की कुश्ती हुई अंत में रामकिशन बमरौली ने संदीप राणा मेरठ को पटकनी देते हुए विजय हासिल की और विजई हुए रामकिशन पहलवान को मंच पर मौजूद भाजपा के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने माल्यार्पण कर पुरस्कृत किया इसी तरह दूसरी सबसे रोमांचक कुश्ती दंगल में आई महिला पहलवानों के बीच रही कानपुर से आई रिया महिला पहलवान व बनारस की मनीषा महिला पहलवान के साथ रोमांचक कुश्ती हुई इस कुश्ती में कानपुर की रिया महिला पहलवान ने विजय हासिल की जिसे मेला कमेटी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया दंगल के अंतिम दिन नामचीन पहलवानों में करण सिंह चकौर जनपद चित्रकूट व बबलू कानपुर आगरा से आए भीम व बाबा बजरंगी अयोध्या मथुरा के राहुल एवं जाविद मेरठ शिव सिंह कानपुर मुकेश बरेली मोहित ग्वालियर ,प्रधान कानपुर शोभित कानपुर वीरू दिल्ली श्याम झांसी अलोक बनारस जावेद बिहार अरविंद बनारस जितेंद्र लखनऊ के बीच रोमांचक कुश्ती हुई जिसे दर्शकों ने देखकर खूब आनंद लिया दंगल के अंत में जिला चैंपियन तहसील चैंपियन व दंगल चैंपियन कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें जिला चैंपियन में आकाश बमरौली एवं कान्हा पश्चिम सरीरा के बीच कुश्ती हुई इस रोमांचक कुश्ती में आकाश बमरौली ने कान्हा पश्चिम सरीरा को हराकर जिला चैंपियन का खिताब अपने नाम किया मेला कमेटी द्वारा चैंपियन आकाश पहलवान को 51 सौ रुपए नगद एवं गोल्ड मेडल शील्ड देकर सम्मानित किया गया हारे हुए पहलवान को भी कमेटी द्वारा 1100 रुपए देकर सम्मानित किया गया इसके बाद तहसील चैंपियन की कुश्ती टेवा के राजेश एवं पश्चिम सरीरा के गुड्डू शुक्ला के बीच हुई इन दोनों पहलवानों के बीच कांटे की टक्कर देख दर्शकों ने खूब आनंद लिया काफी देर तक हुई इस कुश्ती में टेवा के राजेश पहलवान ने तहसील चैंपियन का खिताब अपने नाम किया मेला कमेटी द्वारा तहसील चैंपियन को 3100 रुपए नगद एवं गोल्ड मेडल शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा हारे हुए प्रत्याशी को भी कमेटी द्वारा ₹600 नगद देकर सम्मानित किया गया अंत में मेला कमेटी द्वारा दंगल चैंपियन कुश्ती का किताब रखा गया जिसमें बनारस के शमशेर एवं मेरठ के साकिर नूर के बीच दंगल चैंपियन की कुश्ती हुई इन दोनों के बीच करीब 1 घंटे कांटे की कुश्ती दर्शकों को देखने को मिली दंगल चैंपियन की इस रोमांचक कुश्ती में मेरठ के साकिर नूर ने बनारस के शमशेर पहलवान को पट कनी देते हुए दंगल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया मेला कमेटी द्वारा दंगल चैंपियन हुए साकिर नूर को ₹11000 नगद एवं गोल्ड मेडल शील्ड पुरस्कार के तौर पर देकर सम्मानित किया गया पश्चिम सरीरा के ऐतिहासिक दंगल के अंतिम दिन संभ्रांत व्यक्तियों एवं नेतागणों से खचाखच मंच भरा रहा दंगल में आए नामचीन पहलवानों की कुश्ती देख कर संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा सभी पहलवानों को नगद धनराशि देकर सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया गैर जनपदों से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने मेला कमेटी द्वारा की गई दंगल मेले की भव्य व्यवस्था को देखकर मेला कमेटी की खूब प्रशंसा की मेला कमेटी के अध्यक्ष मूलचंद चतुर्वेदी द्वारा दंगल का समापन करते हुए दूरदराज से आए दर्शकों का अभिवादन किया तथा दंगल मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया मेला कमेटी के संरक्षक रमेश सिंह ने थाना अध्यक्ष भवानी सिंह का आभार प्रकट करते हुए उनको सम्मानित किया मेला प्रभारी विपिन केसरवानी द्वारा भी दंगल में आई अपार जनता का अभिवादन करते हुए उनका आभार प्रकट किया मंच पर मौजूद संभ्रांत व्यक्तियों में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष उदयन सिंह पिंटू द्विवेदी धीरेंद्र सिंह हरिशंकर सिंह राजेंद्र चौरसिया कौशलेंद्र पाल सिंह जनार्दन गर्ग अशोक कौशल सूरज सिंह एवं मेला कमेटी से कक्कू पांडे बाबा बालक दास जी शिवसूरत विश्वकर्मा गुड्डू केसरवानी मुन्ना तिवारी राम लाल यादव नंगू चौबे अनाड़ी केसरवानी दीपेंद्र सिंह विजय यादव विनय त्रिपाठी शुभम मिश्रा ठाकुर लाला सिंह अनुज विश्वकर्मा अनिल गुरुजी शरद पांडे रवि तिवारी ऋषि मोदनवाल मुकुंल केसरवानी लवकुश मोदनवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!