5 सितम्बर टीचर्स डे के अवसर पर ग्रान्ड पैरेंट्स सैलिब्रेसन डे का हुआ भव्य आयोजन

झांसी न्यूज़

➡️ 5 सितम्बर टीचर्स डे के अवसर पर ग्रान्ड पैरेंट्स सैलिब्रेसन डे का हुआ भव्य आयोजन

➡️ वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर पुलिस मॉर्डन पब्लिक स्कूल में भव्य रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

➡️ वामा सारथी की रेंज एवं स्थानीय अध्यक्षा द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों तथा ग्रांड पेरेंट्स को किया सम्मानित

   आज दिनांक 05.09.2022 को 05 सितम्बर टीचर्स डे के अवसर पर वामासारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में वामासारथी की रेंज अध्यक्षा श्रीमती डा0 सुमन पुनिया धर्म पत्नी श्री जोगेन्द्र कुमार (पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी) तथा स्थानीय अध्यक्षा श्रीमती दीक्षा मीना धर्म पत्नी श्री शिवहरी मीना (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी) के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में पुलिस मॉर्डन पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन  झाँसी में भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजन कराया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस मॉर्डन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना, गायन, ड्रांस आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। 
 कार्यक्रम के दौरान स्थानीय  अध्यक्षा श्रीमती दीक्षा मीना महोदया द्वारा अपने संबोधन में टीचर्स-डे की शुभकामनायें देते  हुए कहा गया कि देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 1962 में जब डॉ. साहब ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण किया, तब उनके कुछ मित्र, शिष्य और सगे संबंधी उनका जन्मदिवस मनाने के लिए उनके पास आए और उनसे अनुरोध किया कि वो उन्हें जन्मदिन मनाने की अनुमति दें। लेकिन डॉ. साहब की सादगी ने यहां भी सबको मोहित कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिवस को अलग से मनाने के बजाए, इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाएं। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 

इसके उपरान्त वामा सारथी की रेंज एवं स्थानीय अध्यक्षा द्वारा स्कूल के टीचर्स, प्रतिभावान छात्र छात्राओं तथा ग्रांट पैरंट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

      कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय सुश्री प्रज्ञा पाठक, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती नीलेश कुमारी,  प्रतिसार निरीक्षक झाँसी श्री चंद्रभूषण पाण्डेय, अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण एवं पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!