उत्तम आर्जव रीति बखानी,रंचक दगा बहुत दुखदानी

झांसी न्यूज़

“उत्तम आर्जव रीति बखानी,रंचक दगा बहुत दुखदानी”

●पूज्य गणिनी आर्यिका विभाश्री माताजी का 48वां जन्मपर्व अवतरण महोत्सव के रूप में मनाया
●गांधी रोड स्थित जैन बड़ा मंदिर में उमड़ा गुरुभक्तों का सैलाब
●व्रत-उपवास के बावजूद गुरुमां की भक्ति में जमकर झूमें श्रद्धालु
●गुरुमां के पाद-प्रक्षालन व शास्त्र भेंट कर हर्षित हुए श्रावक व श्राविकाएं
●मतभेद हो लेकिन मनभेद न हों: विभाश्री माताजी

झाँसी: पर्वाधिराज दसलक्षण पर्युषण पर्व के तृतीय दिवस उत्तम आर्जव धर्म की आराधना करते हुए गांधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में नगर में चातुर्मासरत पूज्य गणिनी आर्यिकारत्न विभाश्री माताजी का 48वां जन्मपर्व अवतरण दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर मंदिर में उमड़ी गुरुभक्तों की टोलियों ने भक्ति भाव पूर्वक गुरुमां की पूजा-अर्चना की।तत्पश्चात पूज्य माताजी ने अपने प्रवचनों में उत्तम आर्जव धर्म की व्याख्या करते हुए धर्मसभा में कहा कि सरल सहज बनना ही मानव धर्म हैं,जीवन मे ‘मतभेद’ हो भी जाए तो कोई बात नही लेकिन ‘मनभेद’ नही होना चाहिए।
उन्होंने जन्मपर्व के अवसर पर बताया कि 13 वर्ष की आयु में गृहत्याग कर 16 वर्ष की आयु में गुरुदेव गणाचार्य श्री विरागसागरजी महामुनिराज के कर कमलों से दीक्षा धारण कर अपने जीवन को सार्थक किया है आप भी भलें ही अपने जीवन मे सन्यास को धारण न कर पाएं हो कोई बात नही लेकिन जीवन के अंतिम क्षणों में किसी भी दिगम्बर गुरु के चरणों मे पहुँचकर समाधि मरण पूर्वक अपने देह का त्याग कर मृत्यु को महोत्सव बना लेना।
पूज्य गुरुमां ने धर्मसभा में उपस्थित सभी भक्तों को आशीर्वाद देकर जीवन परिवर्तन के सूत्र दिए।
इस अवसर पर पूज्य माताजी के पाद-प्रक्षालन करने का सौभाग्य श्रीमति मीना जैन-अनिल जैन,रजनी जैन-सुनील जैन (जैनको परिवार ) को प्राप्त हुआ।
पूर्वमंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ एवं निलय जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरुमां के कर-कमलों में शास्त्र भेंट किया।
इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष अजित जैन ‘बीड़ी वाले’,चातुर्मास के मुख्य संयोजक राजीव जैन ‘सिर्स’,उत्तरांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महामंत्री प्रवीण जैन ‘पत्रकार’, पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष जैन ‘बिजली’,कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन,महामंत्री कमल जैन,कोषाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी,ऑडिटर राजकुमार भण्डारी,करगुंवा मंत्री सिंघई संजय जैन,प्यावलजी मंत्री खुशाल जैन,समाजसेवी जिनेन्द्र सर्राफ,सुभाष जैन ठेकेदार, अशोक जैन ‘रतनसेल्स’,अलंकार जैन,सुकमाल जैन ‘बड़ागांव वाले’,मनोज सिंघई,डॉ राजीव जैन,रविन्द्र जैन नारियल,विनय जैन सोनू,दिनेश जैन ‘डीके’,आलोक जैन ‘विश्व परिवार’,ऋषि जैन ‘पड़रा’,अंकित सर्राफ,अमन जैन,दीपांक जैन,यश सिंघई,शुभम जैन ‘छोटू’,रवि जैन,दिव्यांश जैन,शुभम जैरी,दीप्ति जैन,अंजली जैन,रंजना जैन, आदि उपस्थित रहें
जैन महिला मण्डल गुदरी शाखा द्वारा शोभायात्रा में दिव्यघोष बजाकर आकाश को गुंजायमान किया।इस मौके पर श्रीमती प्रिया जैन,पूजा जैन,रूबी जैन,सीमा नायक,अर्चना जैन,लक्ष्मी जैन उपस्थित रहीं।
प्रातः काल की बेला में आर्यिकारत्न विभाश्री माताजी के मुखारविन्द से उच्चारित भगवान के एक हजार नाम मंत्रो द्वारा श्रीजी के मस्तक पर सहस्रनाम धारा सम्पन्न हुई
गौरव जैन ‘नीम’,राजीव जैन ‘सिर्स’,राकेश जैन वैध,राकेश जैन ‘सूरत’,सुरेन्द्र जैन,रविन्द्र जैन ‘कोरियर’ द्वारा शांतिधारा सम्पन्न हुई
विधिविधान पूर्वक पूजन पण्डित स्वतंत्र भैया टीकमगढ़ के निर्देशन एवं श्रीमती सोनी जैन के संगीत भजनों के साथ संपन्न हुई।
राकेश जैन,नवीन जैन,ऋषि जैन,अनूप जैन (पंचरत्न परिवार) की ओर से लकी ड्रा में विजयी हुए 48 श्रद्धालुओं को उपहार बांटे गए।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन ‘सर्वज्ञ’ एवं आभार गौरव जैन नीम ‘बीड़ी वाले’ ने किया

प्रेषक:-
सौरभ जैन ‘सर्वज्ञ’
मनोनीत सदस्य:- श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति, झाँसी
मीडिया प्रभारी
श्री गुरुमां विभाश्री चातुर्मास समिति,झाँसी
मोबाइल नम्बर 9140535648
व्हाट्सएप्प 9795682269

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!