FATEHPUR- अपने को बचाने के लिए पुलिस व एसओजी टीम ने युवक को बना दिया गांजा तस्कर

अपने को बचाने के लिए पुलिस ने युवक को बना दिया गांजा तस्कर

पुलिस व एसओजी की टीम ने घर में घुसकर महिलाओं से की अभद्रता

घर में रखे नकदी भी उठा ले जाने का आरोप

पूर्व में भी एक युवक को फर्जी तरीके से बनाया गया था गांजा तस्कर

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। आमतौर में आपने देखा होगा अगर लोगों के साथ अन्याय होता है तो वह पुलिस के पास जाकर न्याय की गुहार लगाते हैं पर जरा सोचिए कि अगर यही कानून के रक्षक भक्षक बन जाए तो लोगों का क्या होगा ऐसा ही एक कारनामा फतेहपुर की एसओजी टू व किशनपुर पुलिस का सामने आया है जहां पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता की और घर में रखे नगदी भी उठा ले गई जिसके बाद पीड़ित की मां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद के किशनपुर कस्बे में शनिवार की सुबह एसओजी व किशनपुर पुलिस ने कस्बे के रहने वाले राजेश यादव के घर में छापेमारी की इस दौरान पुलिस का तांडव देखने को मिला जहां पुलिस व एसओजी की टीम ने महिलाओं से अभद्रता की और घर में रखे नगदी भी उठा कर युवक को भी अपने साथ उठा ले गई हद तो तब हो गई जब पुलिस ने युवक को बिना बताए ही हिरासत में ले लिया जिसके बाद मामला गरमाने लगा तो पुलिस ने अपने आप को फसता हुआ देख आनन-फानन में युवक को गांजा तस्कर बना दिया और उसे गांजे के साथ जेल भेज दिया इसके बाद पीड़ित युवक की मां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर बताया कि शनिवार की सुबह करीब 9 बजे के आसपास उनका लड़का राजेश यादव उनके इलाज के लिए तैयारी बना रहा था कि उसी दौरान अचानक एसओजी की टीम व किशनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घर में घुसकर गाली गलौज करने लगी इतने में राजेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और अलमारी में रखे नगदी भी अपने साथ लेकर चलने लगी इस दौरान युवक की मां ने युवक के लिए जाने की वजह पूछ ले तो एसओजी के जवानों का पारा हाई हो गया और फिर वह सारी गरिमा भूल बैठे और एक असहाय महिला को जमकर गाली-गलौज की गाली गलौज से बात नहीं बनी तो पुलिस ने फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी और फिर युवक को लेकर चले गए जिसके बाद पीड़ित युवक की मां ने संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक ने असहाय महिला को न्याय का भरोसा दिया और जांच करने की बात कही तो आनन-फानन में अपने आप को फंसता देख एसओजी की टीम व पुलिस ने युवक को गांजा तस्कर बना दिया बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम एसओजी की टीम व पुलिस ने क्षेत्र के सरौली गांव के जंगल में छापेमारी की थी इस दौरान पुलिस के हाथ खाली रहे तो अपनी वाहवाही लूटने के लिए सुबह पुलिस ने राजेश यादव के घर पहुंची और फिर राजेश को हिरासत में ले लिया और फिर मामला गर्माता देख उसे आनन-फानन में गांजा तस्कर बना दिया वही किशनपुर पुलिस का रातों-रात युवक को गांजा तस्कर बनाने का यह नया मामला नहीं है इससे पूर्व में भी एक युवक को पुलिस ने रातों-रात गांजा तस्कर बना दिया था अब आप इससे अंदाजा लगा लीजिए कि जिस पुलिस के पास लोग न्याय की गुहार लगाते हैं वही पुलिस अपनी वाहवाही लूटने के लिए ऐसे घिनौने काम करती है तो भला लोगों के साथ न्याय कहां से होगा
वही मामले को लेकर उच्च अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक पर पहले से ही दो मुकदमे पंजीकृत थे और युवक के पास से छापेमारी के दौरान अवैध गांजा बरामद हुआ है जिसके तहत युवक को गिरफ्तार किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!