ढकवा ग्राम के रामनगरा गांव में भरा पानी गांव के नल गंदे पानी से हुए तब्दील

युपी फाइट टाइम्स

नालियां साफ ना होने के कारण सड़कों और नालियों का पानी घुसा घरों में

ढकवा ग्राम के रामनगरा गांव में भरा पानी गांव के नल गंदे पानी से हुए तब्दील

गंदे पानी से आने जाने के लिए लोग मजबूर

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लखनऊ माल ग्राम पंचायत ढकवा के ग्राम रामनगरा में स्वच्छ भारत मिशन अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां गांव में नाली साफ ना होने के कारण गांव व नाली का पानी सड़कों पर भरा रहता है इसके साथ साथ गंदा पानी घरों में घुस रहा गांव वालों ने बताया कि आने जाने के लिए काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है सफाई कर्मी कभी झांकने तक नहीं आता अगर चारों तरफ की नालियां साफ हो जाए तो या समस्या काफी हद तक खत्म हो सकती है पर यहां तो गांव की नालियां बंद पड़ी हैं जिससे पानी का जो निकास है वह बंद पड़ा है जिससे घरों में पानी भरा हुआ है जलभराव के कारण गांव के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर गांव वालों ने बताया कि गांव के नल गंदे पानी में तब्दील हो गया है चारों तरफ गंदा पानी भरा है और हम लोग मजबूरन उसी में से पानी पी रहे हैं इसके साथ-साथ कीचड़ की भरमार है जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को इस गंदे पानी में से निकलने के लिए विवश हैं ग्रामीणों ने बताया कि सचिव प्रधान सभी को बताया गया उसके बावजूद भी नालिया साफ नहीं कराई गई नहीं चारों तरफ से लगे बंदे हटाए गए इसलिए हम लोग इस गंदे पानी में से आने जाने के लिए मजबूर हैं गंदा पानी भरा रहने से सांप बिच्छू व मच्छरों का भरमार है हम लोग कि जिंदगी राम भरोसे कट रही है पर यहां के जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे अब देखना यह है कि इस पर कार्रवाई होती है या इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!