FATEHPUR- इनामी दंगल में उमड़ी भीड़ पहलवानों ने दिखाए दांवपेंच

इनामी दंगल में उमड़ी भीड़ पहलवानों ने दिखाए दांवपेंच

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्रोवर के मध्य जालंधर पुर गांव में मंगलवार को इनामी दंगल का आयोजन किया गया जिसमें से दूरदराज के आए पहलवानों ने अपनी कला का जमकर प्रदर्शन दिखाया ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरुवल में पिछले कई वर्षों से हरतालिका तीज के अवसर पर इनामी दंगल का आयोजन किया जाता है जिसमें दूरदराज से आए पहलवान अपना दांव पेंच दिखाते हैं और भव्य मेले का भी आयोजन होता है मंगलवार को इस वर्ष भी ग्राम पंचायत गुरुवल के मजरे जालंधरपुर गांव में इनामी दंगल का आयोजन किया गया जहां हजारों की भीड़ में लोग इकट्ठा हुए इस दौरान जनपद समेत कई जनपद के पहलवानों ने भी दंगल में शिरकत की वही पहली कुश्ती गैर जनपद से आए पहलवानों के बीच हुई जिसमें अक्षय बनारस के साथ अनुज गोरखपुर की कुश्ती ने जनता का दिल जीत लिया तो वहीं क्षेत्रीय पहलवान संतोष यादव की कुश्ती देखने के लिए भारी भरकम इनाम लगाया गया जिसके बाद कई पहलवानों ने उनसे लड़ने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद संतोष यादव की कुश्ती अनुज अलाहाबाद के साथ हुई जिस में कांटे की टक्कर में संतोष यादव ने बाजी मारी इसी प्रकार दर्जनों पहलवानों ने जंगल में पहुंचकर अपने दांव पेज दिखाएं ।
वही इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सहित क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ साथ हजारों की तादात में लोग इकट्ठा रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!