FATEHPUR- डीएम से सम्मानित हो चुका विद्यालय झेल रहा बदनसीबी का दंश

डीएम से सम्मानित हो चुका विद्यालय झेल रहा बदनसीबी का दंश

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड के आदर्श गांव रामपुर में बना प्राथमिक विद्यालय बदनसीबी की मार झेल रहा है एक वक्त ऐसा था जब यह विद्यालय जिला अधिकारी के हाथों सम्मानित हुआ था पर आज इसके हाल बदतर हो गए ।
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत रामपुर में बना प्राथमिक विद्यालय बदनसीबी की मार झेल रहा है ज्ञात हो कि पूर्व में फतेहपुर जनपद में जिला अधिकारी रहे अंजनेय कुमार सिंह ने विद्यालय की साफ सफाई को देखकर विद्यालय को सम्मानित भी कर चुके हैं लेकिन आज इस विद्यालय की स्थिति दयनीय हो गई है और विद्यालय परिसर में जगह जगह पर गंदगी का अंबार लगा है कुछ दिनों पूर्व ही विद्यालय परिसर में बाउंड्री वॉल के निर्माण कराने का कार्य किया गया था जो अभी भी आधा अधूरा पड़ा है जिससे अन्ना जानवर विद्यालय परिसर के अंदर घुस कर के गंदगी फैला रहे हैं छुट्टी के समय में विद्यालय परिसर के अंदर अन्ना मवेशियों का पड़ाव रहता है जिससे विद्यालय परिसर में दिन-ब-दिन गंदगी फैलती जा रही है वहीं बाउंड्री वॉल का कराया गया निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा है जबकि बताया यह जा रहा है कि बाउंड्री वॉल के लिए शासन द्वारा भुगतान कराया जा चुका वही अध्यापकों ने कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की भी लेकिन उच्चाधिकारियों ने एक भी बार इस ओर नजर नहीं दौड़ाई जिससे विद्यालय परिसर की स्थिति दयनीय होती जा रही है अब आप इससे अंदाजा लगा लीजिए के जिला अधिकारी के हाथों सम्मानित हुए विद्यालय के हाल अगर बदतर हो रहे हैं तो भ्रष्टाचार कहां से नहीं बढ़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!