आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव आखिरी व्यक्ति के हक़ एवं अधिकार की जानकारी दी गई. – राष्ट्रीय अध्यक्ष

आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव आखिरी व्यक्ति के हक़ एवं अधिकार की जानकारी दी गई. – राष्ट्रीय अध्यक्ष

धनंजय पाण्डेय

कुशीनगर जनपद आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अवसर पर एक्शन एड के सौजन्य से दलसिंगार के नेतृत्व में बंधुआ मजदूरी के विरुद्ध जागरुकता एवं सरकारी योजना से जुड़ाव हेतु अभियान का समापन विवेकानंद विद्यालय, बेलवा जंगल (मुसहर टोली) पडरौना, कुशीनगर में किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष असंगठित मजदूर मोर्चा ने एक्शनएड द्वारा समाज के वंचित वर्गों के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बंधुआ मजदूरी के विरुद्ध एवं सरकारी योजना से जुड़ाव हेतु अभियान के आखिरी दिन मुसहर समुदाय एवं अन्य वंचित समुदाय के साथ आज़ादी के अमृत महोत्सव पर मौज़ूद सैकड़ों मज़दूरों की समस्याओं पर उनके हक़ और अधिकार पर बात हुई।उन्होंने कहा आज़ादी के 75 वर्ष बीतने के बाद भी समाज का अंतिम व्यक्ति दयनीय स्थिति में जीवन यापन करने को मजबूर है. अभी भी रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत पीछे है।साथ ही उन्होंने कहा कि बंधुआ मजदूरी एवं बाल मजदूरी, मानव तस्करी से रोकने तथा बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, भूमिहीन, आवास एवं सामाजिक योजना आदि अन्य मुद्दों पर काम करने की हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी है, जिससे समाज के वंचित समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ा जाये इमरान अंसारी, एक्शन एड बंधुआ मजदूर परियोजना राज्य समंवयक, ने कहा कि श्रमिकों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं से जुड़कर अपने जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए आगे आना चाहिए।पडरौना पडरौना कोतवाली से Sub Inspector, श्री गौरव कुमार शुक्ला ने आज़ादी अमृत महोत्सव पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, असंगठित मजदूर मोर्चा, परियोजना समंवयक इमरान अंसारी, पडरौना कोतवाली Sub Inspector, श्री गौरव कुमार शुक्ला एवं आकाश दीप शुक्ला, के अलावा पुलिस आरक्षी, प्रमोद कुमार यादव एवं रंजीत कुमार तथा विवेकानंद विद्यालय के सचिव डा. सी.बी.सिंह, रामबृक्ष गिरी, नई पहल, एक्शन एड, एवं एक्शन एड से HRD दुर्गा देवी, दिनेश प्रसाद,मदन प्रसाद, अशोक गौतम, के अलावा स्वप्निल चौहान, मुसहर संगठन से राजू प्रसाद, रामबिलास प्रसाद, सुरेश कुमार, के अलावा सैकड़ों महिला पुरुष शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!