मानव श्रृंखला बनाकर मनाया गया अमृत महोत्सव

मानव श्रृंखला बनाकर मनाया गया अमृत महोत्सव

धनंजय पाण्डेय

भटहट:- ज्योति इंटर कालेज नाहरपुर में आजादी का अमृत महोत्सव मानव
बनाकर अमृत महोत्सव 75 लिखा गया। जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं तथा अध्यापकों के साथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति संतराज यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दोनो अतिथियों द्वारा भारत माता और अमर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अजय प्रकाश यादव द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का आभार प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश भक्ति की भावना को जन जन तक पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जा रहा है जिन अमर शहीद ने अपने प्राणों की आहुति दे कर हमे देश को आजाद कराया उनको नमन करने के दिन है। विशिष्ट अतिथि संतराज यादव ने कहा कि जिन अमर बलिदानी के वजह से आज हम आजाद देश में सांस ले रहे हैं आज उनको याद करने का दिन है, अमृत महोत्सव के द्वारा आज हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें , माननीय प्रधान मंत्री जी के कुशल नेतृत्व में आज देश नए भारत की तरफ अग्रसर है और यह हमारा देश फिर से विश्व गुरु बन कर दुनिया का नेतृव करेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री नरेन्द्र सिंह, पिछड़ा मोर्चा के महामंत्री अशोक निषाद, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश दूबे, कपिल पति त्रिपाठी, नरेन्द्र कुमार शुक्ल कार्यक्रम में मुख्य रूप से रश्मि सिंह, जय श्री चक्रवर्ती, प्रतिमा पाठक, पुनीता पांडे , किरण त्रिपाठी, सुषमा शर्मा, हुस्ना जहां, सोनी मौर्या ,काजल शर्मा, करुणा तिवारी , सरिता विश्वकर्मा, मनीता मौर्या अनामिका जायसवाल , गिरजेश कुमार मिश्र अष्टभुजा प्रसाद मिश्र, इम्तियाज हुसैन खान, प्रभात दुबे विनीत विश्वकर्मा , अजय कुमार यादव, पंकज कुमार गौतम, मनीष विश्वकर्मा , विनीत विश्वकर्मा सनउर अली, रमेश चंद्र पांडे, अवधेश कुमार वर्मा, लक्ष्मी यादव, सुबास चंद, सुरेंद्र कुमार राम सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!