ज्योति के छात्र — छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया अमृत महोत्सव

ज्योति के छात्र — छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया अमृत महोत्सव

धनंजय पाण्डेय

भटहट — क्षेत्र के नाहरपुर में स्थित ज्योति इंटर कालेज के छात्र — छात्राओं ने गुरुवार को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। छात्रों द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए कालेज के सभी कक्षाओं के साथ ही परिसर की साफ –सफाई की गई । प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में साफ सफाई का काफी महत्व होता है । स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में प्रत्येक दशा में शामिल करना ही चाहिए । हम सबको अपने घरों व आसपास के स्थानों को जलजमाव व कूड़े कचरे से मुक्त रखने के लिए स्वयं आगे रहना चाहिए । पूरे देश में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । यह देश के साथ — साथ हम सब के लिए गर्व का विषय है । हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक घरों पर तिरंगा झंडा लगाकर हम सभी अपनी भावनाओं को देश के प्रति प्रदर्शित करने का माध्यम बनाएंगे । हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बच्चे , बड़े व बुजुर्ग सभी काफी उत्साहित हैं । इस दौरान छात्राओं द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों को रक्षा बंधन बांधकर राखी पर्व को भी मनाया गया । इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए सरैया चौराहे तक तिरंगा यात्रा भी निकाली गई । । इस दौरान रश्मि सिंह , जयश्री चक्रवर्ती , प्रतिमा पाठक, पुनीता पांडेय , किरण त्रिपाठी, सुषमा शर्मा , हुस्ना जहां , सोनी मौर्या , काजल शर्मा , करुणा तिवारी , सरिता विश्वकर्मा , मनीता मौर्या , अनामिका जायसवाल , अष्टभुजा प्रसाद मिश्र , इम्तियाज हुसैन खान , प्रभात दुबे , विनीत विश्वकर्मा , अजय कुमार यादव, पंकज कुमार गौतम, मनीष विश्वकर्मा , विनीत विश्वकर्मा , सनउर अली, रमेश चंद्र पांडेय, अवधेश कुमार वर्मा, लक्ष्मी यादव, सुबास चंद, भोला, सुरेंद्र कुमार , राम सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!