मलिहाबाद क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद लगातार बढ़ रही चोरियां

युपी फाइट टाइम्स

मलिहाबाद क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद लगातार बढ़ रही चोरियां

मलिहाबाद पुलिस चोरों को रोकने में नाकाम होते हुए नजर आ रही

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

मलिहाबाद, लखनऊ । कोतवाली मलिहाबाद क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलंद है चोरियों की घटनाओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा जिससे कि पुलिस की कार्यशैली व गश्त पर सवाल उठना लाजमी है। अभी कुछ दिनो पहले 5 घरों में चोरों ने धावा बोलकर लाखों का माल साफ किया था। जिसके बाद सोमवार देर रात्रि में एक घर में चोरो ने लाखों के जेवरात व नकदी में हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर चोरो को पकड़ने की गुहार लगाई है। बीती रात नजर नगर गांव निवासी सुभाष यादव के घर से चोर लाखो के कीमती जेवरात व नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए। सुबह परिजनों ने जब सो कर उठे तो देखा कि घर में समान इधर उधर पड़ा हुआ है। अलमारी और बक्से का ताला टूटा और सामान गायब है। जिसके बाद परिजनों 112 पर चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने आसपास छानबीन कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने बताया कि घर में चोरो ने धावा बोलकर दो कमरो के दरवाजे का ताला तोड़कर आलमरियों में रखे मां पत्नी व बहन के जेवर व आलमारी में रखे लगभग 50,000 रूपये चुरा ले गये है। जेवरात में दो सेट हार, दो सेट तीन सेट झुमकी , दो सेट मांगबिंदी, दो सेट झाला, दो सेट बाला, एक चैन चार कंगन,अंगूठी सोने की व दो सेट हॉफ पेटी दो सेट पायजेब दो चार जोड़ी पायल चॉदी की चोर चुरा ले गये। चोरी की एक बाद एक घटनाओ से पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। लगभग 15 दिन पहले चोरो ने क्षेत्र के गुलाल खेड़ा गांव में पांच घरों को निशाना बनाया था। जिसका अभी खुलासा नही हो सका है। चोरी की घटनाओं से ग्रामीण डरे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!