PNC अधिकारीयों के घोर लापरवाही का शिकार हुवा गरीब मजदूर की करेंट की चपेट मे आने से हुई मृत्यु

PNC अधिकारीयों के घोर लापरवाही का शिकार हुवा गरीब मजदूर की करेंट की चपेट मे आने से हुई मृत्यु

रिपोर्ट जगदंबा प्रसाद यूपी फाइट टाइम्स सिराथू कौशांबी

कौशाम्बी सिराथू तहसील के सैनी थाना क्षेत्र के अथसाराय गाँव के समीप मे PNC के अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण करेंट लगने से मजदूर व्यक्ति को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे हुई मौत
मजदूरो के कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं सुन रहे अधिकारी रूपचंद्र उम्र 45 निवास आजमगढ़ का मजदूर है लगभग 5 वर्षो से PNC मे कार्यरत था रूपचंद्र नाम का मजदूर व्यक्ति रात्रि ड्यूटी करके जब सुबह अपने कमरे वापस आया और फ्रेस होने के लिए ही जा रहा था कमरे मे लगे टीन सेट के पाइप मे अधिकारियो के घोर लापरवाही के कारण करेंट उतर आया जिसके चलते मजदूर व्यक्ति की हुई मौत
मजदूरों ने आरोप लगाते हुवा कहा की 4 दिनो से पाइप मे करेंट उतरने की सुचना देने के बावजूद भी नहीं सुने अधिकारी आखिर मजदूरों के ऊपर अधिकारियो द्वारा सितम ढाया जा रहा है यह सितम कब तक चलता रहेगा मजदूर की मृत्यु होने के बाद भी घंटो तक नहीं पहुचे अधिकारी
घंटो तक तड़पता रहा मजदूर व्यक्ति मजदूरो की किसी भी समस्याओ का समाधान नहीं कर रहे अधिकारी इसी तरह आये दिन कोई ना कोई मजदूर मरता रहेगा आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन होगा हादसा हाईवे के निर्माण कार्य में लगी हैं PNC सैनी थाना क्षेत्र के अथसराय का मामला
बिना अधिकारी के घायल व्यक्ति को मजदूर इकत्र होकर ले जाया गया जिला अस्पताल जब एम्बुलेंस ड्राइवर ने घायल व्यक्ति को अपने रिक्स जिला अस्पताल ले गया तो एम्बुलेंस ड्राइवर को अधिकारियो द्वारा धमकी दी गयी अगर अपनी मन मानी से कार्य करोगे तो मै तुम्हे नैकारी से निकल दूंगा
मामला सैनी थाना क्षेत्र के अथसराये का है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!