बहराइच के विकासखंड जरवल क्षेत्र में एक ऐसा गांव है जो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है..

बहराइच के विकासखंड जरवल क्षेत्र में एक ऐसा गांव है जो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है..

यूपी फाइट टाइम्स संवाददाता मेराज अहमद

बहराइच के विकासखंड जरवल: अंतर्गत ग्राम पंचायत गौर के मजरा मंझला टेपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योजनाओं से ग्रामीण वंचित बृजेश अनंतराम आदि लोगों ने आरोप लगाया है हमारे गांव में पिछले कई वर्षों से ग्राम प्रधान लगातार बन रहे हैं लेकिन हमारे गांव की समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है सवाल यह उठ रहा है चुनाव के समय में राजनीतिक दल के सारे नेता वा, ग्राम प्रधान राजनीति करके अपनी अपनी सियासत की रोटी सेकते हैं गरीब ग्रामीणों पर नहीं जा रहा है किसी नेता वा, जिम्मेदार उच्च आल अधिकारियों की नजर जिसकी वजह से सरकार की महत्वपूर्ण योजना से ग्रामीण वंचित बृजेश अनंतराम का आरोप है गांव में यदि किसी महिला की तबीयत खराब हो जाए तो सड़क सही ना होने की वजह से सही समय पर हॉस्पिटल नहीं जा सकते हैं वही ग्रामीणों ने बताया शादी हो या कोई अन्य समस्या सड़क सही ना होने की वजह से हम लोगों का आम खास रास्ता बंद रहता है.. इस समस्या को लेकर जब यूपी फाइट टाइम्स अखबार न्यूज़ की टीम मौके पर पहुंची तो देखा गांव में सरकार के द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाएं नाली सड़क सरकारी हैंड पंप एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण आवास योजना से ग्रामीण वंचित इस गांव में 60% से अधिक लोग अपने अपने घर पर त्रिपाल तानकर रहने पर मजबूर हैं कहीं ना कहीं जिम्मेदार आला अधिकारियों की लापरवाही से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से ग्रामीण है वंचित जब इस समस्या को लेकर हमारे सहयोगी संवाददाता मेराज अहमद ने ग्राम पंचायत सचिव विकास कुमार सिंह से संपर्क कर जानकारी लेना चाहा तो ग्राम पंचायत सचिव विकास कुमार सिंह ने बताया इस गांव में हमें 11/ 7/2022/ को ग्राम पंचायत में नियुक्त हुए हैं कहीं ना कहीं बड़ा सवाल यह उठ रहा है विकासखंड जरवल के जिम्मेदार आला अधिकारी वा ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधान की लापरवाही से ग्रामीण सरकार की योजना से कब तक रहेंगे वंचित या खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार आला अधिकारी लेंगे मामले को संज्ञान..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!